21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में सभी पेट्रोल पंपों की जांच शुरू, 15 दिनों में सुधार नहीं तो लाइसेंस निलंबित

Bihar Petrol Pump: बिहार में पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों को उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं की स्थिति में सुधार लाने के लिए परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सभी जिलों के जिला पदाधिकारियों को विशेष जांच टीम गठित करने का निर्देश दिया है.

Bihar Petrol Pump: बिहार में पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों को उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं की स्थिति में सुधार लाने के लिए परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सभी जिलों के जिला पदाधिकारियों को विशेष जांच टीम गठित करने का निर्देश दिया है. यह टीम पेट्रोल पंपों पर शौचालय, पानी की सुविधा, स्वच्छता और अन्य जरूरी सेवाओं की जांच करेगी, और यदि किसी पंप में इन सुविधाओं का अभाव पाया गया तो सुधार के कदम उठाए जाएंगे.

महिला और पुरुष के लिए अलग शौचालय अनिवार्य

परिवहन सचिव ने स्पष्ट रूप से कहा कि पेट्रोल पंपों पर महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय और यूरिनल का होना अनिवार्य है, लेकिन हाल ही में कई जगहों से शिकायतें आई हैं कि पेट्रोल पंपों पर यह सुविधाएं या तो उपलब्ध नहीं हैं, या फिर ताला बंद रहता है, या फिर अत्यधिक गंदगी मेंटेन होती है. इसके मद्देनज़र उन्होंने विशेष जांच अभियान का आदेश दिया है.

जांच के लिए विशेष टीमों का गठन

इस जांच में पेट्रोल पंपों की स्वच्छता, पानी की सुविधा, और शौचालय की स्थिति की जांच की जाएगी. इसके साथ ही, पेट्रोल पंप संचालकों को भारतीय ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम जैसी प्रमुख पेट्रोलियम कंपनियों को निर्देश देने के लिए भी कहा जाएगा कि वे अपने स्तर पर भी पेट्रोल पंपों का निरीक्षण करें और जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें.

15 दिन में सुधार का आदेश

परिवहन सचिव ने पेट्रोल पंप संचालकों को इन कमियों को दूर करने के लिए 15 दिनों का समय दिया है. अगर इस निर्धारित समय सीमा के भीतर सुविधाओं में सुधार नहीं किया जाता है, तो संबंधित पेट्रोल पंपों का लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है और उनके आवंटन रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है.

ये भी पढ़े: 50 लाख की शराब तस्करी का राज हुआ उजागर, मोतिहारी पुलिस ने तस्करों के खेल को किया नाकाम

विशेष अभियान की शुरुआत

परिवहन विभाग ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है. यह अभियान इस सप्ताह से शुरू होगा, और जांच के बाद जिन पेट्रोल पंपों में खामियां पाई जाएंगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें