जूनियर नेशनल एथलेटिक्स में बिहार के खिलाड़ियों ने जीते पांच पदक
भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आयोजित 39वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बिहार के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ जीत का परचम लहराया. बिहार के खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीते.
पटना. भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आयोजित 39वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बिहार के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ जीत का परचम लहराया. बिहार के खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीते. इस चैंपियनशिप में चार आयु वर्ग में देशभर के दो हजार अधिक एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. अंडर-16 वर्ग की 60 मीटर दौड़ में बिहार के दिव्यांशु कुमारन ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. ट्रायथलॉन में बिहार के रोहित राज ने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता. वहीं, अंडर-14 के ट्रायथलॉन सी में बिहार के इमरान अंसारी ने स्वर्ण पदक जीत कर राज्य का नाम रोशन किया. अंडर-16 वर्ग के शॉटपुट में बिहार के देशराज ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता. देशराज ने 16.84 मीटर दूर गोला फेंक अपनी जीत का परचम लहराया. शॉटपुट में ही बिहार की अल्का ने कांस्य पदक पर कब्जा किया. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन, बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव लियाकत अली ने पदक विजेता बिहार खिलाड़ियों को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है