बिहार में एक ही थाने के 4 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, पटना SSP के निर्देश पर कार्रवाई
Bihar Police: चारों पुलिसकर्मियों पर थाना परिसर में शराब की बोतलें छिपाने का आरोप है. एसएसपी की ओर से की गयी इस कार्रवाई के बाद भ्रष्ट पुलिसकर्मियों में डर का माहौल है.
Bihar Police: पटना. बिहार में एक ही थाने के 4 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पटना एसएसपी के निर्देश पर एएसआई सहित एक ही थाने के चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार सभी चार पुलिसकर्मियों को जेल भेज दिया गया है. चारों पुलिसकर्मियों पर थाना परिसर में शराब की बोतलें छिपाने का आरोप है. एसएसपी की ओर से की गयी इस कार्रवाई के बाद भ्रष्ट पुलिसकर्मियों में डर का माहौल है.
कई थाने अभी है रेडार पर
पटना में पुलिस की वर्दी को दागदार करने का मामला सामने आया है. यहां शराब छिपाने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है. यह कार्रवाई पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने की है. एसएसपी अवकाश कुमार की इस कार्रवाई से पटना में तमाम थानों में डर का माहौल है. बताया जा रहा है कि अभी और कई थाने एसएसपी के रेडार पर हैं.
तलाशी में मिली 16 बोतलें
विभागीय जानकारी के अनुसार एसएसपी अवकाश कुमार की ओर से यह कार्रवाई पटना के सुल्तानगंज थाने के पुलिसकर्मयों पर की गई है. बताया गया कि थाने में पोस्टेड ASI मुरारी सिंह, सिपाही नागेंद्र पासवान, संतोष पासवान और चालक शैलेश कुमार ने थाना परिसर में ही शराब की बोतल छिपाकर रखा था. जांच के दौरान परिसर से 16 बोतल अंग्रेजी शराब होने की बात सामने आई है.
Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर