Bihar News: बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. शनिवार को शाम सात बजे से रात दस बजे तक तीन घंटे तक यह अभियान चलाया गया. इस दौरान 1170 लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही करीब साढ़े पांच लाख वाहनों की जांच की गई, जिनसे करीब ढाई करोड़ रुपये जुर्माना वसूला गया. इस दौरान आधा दर्जन अवैध हथियार, 35 कारतूस और 32 हजार 112 लीटर देसी-विदेशी शराब भी बरामद की गई.
299 वाहन किए गए जब्त
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक जिलों के एसएसपी और एसपी के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर वाहनों की जांच की गई. इस दौरान करीब 5 लाख 44 हजार 660 वाहनों की जांच की गई. इसमें 299 वाहन जब्त किए गए और करीब 2 करोड़ 55 लाख 87 हजार 900 रुपए का जुर्माना लगाया गया.
औरंगाबाद में सबसे अधिक गिरफ्तारी
सबसे अधिक गिरफ्तारी के मामले में औरंगाबाद आगे रहा जहां 75 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद गया में 62, नवादा में 33, नालंदा व सिवान में 32-32 जबकि गोपालगंज में 28 लोगों को पुलिस ने अभियान के दौरान गिरफ्तार किया.
जुर्माना के मामले में पटना ने किया टॉप
वाहनों पर जुर्माना लगाये जाने के मामले में पटना अव्वल रहा, जहां 25 लाख से अधिक का चालान काटा गया. इसके बाद भोजपुर में पुलिस ने आठ लाख 78 हजार, बक्सर में आठ लाख 28 हजार, पश्चिम चंपारण में सात लाख एक हजार और रोहतास में छह लाख 21 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया.
Also Read: Bihar Politics: ‘2025 में भी बिहार से विपक्षियों का होगा सुपड़ा साफ’, मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा दावा
Also Read: Bhagalpur News: प्रो एक्टिव पुलिसिंग की तरफ भागलपुर पुलिस, अपराध की योजना बनाते कई अपराधी गिरफ्तार