24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने दो दिन में 131 लोगों को किया गिरफ्तार

लॉकडाउन उल्लंघन के मामलों में कार्रवाई लगातार जारी है. बीत दो दिन में पुलिस ने दो दिन में 131 लोगों को गिरफ्तार किया है. 68 लाख से अधिक रुपये जुर्माना वसूला गया है.

पटना : लॉकडाउन उल्लंघन के मामलों में कार्रवाई लगातार जारी है. बीत दो दिन में पुलिस ने दो दिन में 131 लोगों को गिरफ्तार किया है. 68 लाख से अधिक रुपये जुर्माना वसूला गया है. एडीजीपी मुख्यायलय जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को राज्यभर में 80 लोगों को गिरफ्तार कर 22 कांड दर्ज कराये गये. 1090 वाहन सीज किये गये. 33 लाख 03 हजार 002 रुपये का जुर्माना वूसला गया. इससे एक दिन पहले 51लोगों को गिरफ्तार कर 20 कांड दर्ज कराये गये थे. 1186 वाहन सीज किये गये. 35 लाख 37 हजार 170 रुपये का जुर्माना वूसला गया.

24 मार्च से अब तक की कार्रवाई

गिरफ्तारी- 2139

एफआइआर- 2033

वाहन जब्त- 69125

जुर्माना – 15,92, 97,186

वहीं, लॉकडाउन-3 के दौरान राजधानी पटना में लगायी गयी पाबंदियों में प्रशासन द्वारा कुछ छूट दी गई है. प्रशासन ने पटना में लोगों को राहत देते हुए सभी रेस्‍त्रां को होम डिलीवरी करने की छूट मिल गई है. साथ ही पटना की सभी किताब दुकानें भी अब खुल सकेंगी.पटना जिले में रेस्टोरेंट को खाना की होम डिलिवरी करने की इजाजत दे दी गयी है. लेकिन इसके लिए अपने क्षेत्र के संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से इजाजत लेनी होगी. जिलाधिकारी कुमार रवि ने दुकान एवं प्रतिष्ठान अधिनियम के तहत निबंधित किताब की दुकानों को खोलने का आदेश दिया है. शुक्रवार से पटना के सभी किताब दुकानें खुल जाएंगी. सभी किताब दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खोली जा सकेंगी.

गैरतलब है कि बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. गुरुवार को राज्य के 15 जिलों में 46 नये मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 999 हो गयी है. पिछले सात दिनों में 449 मरीज बढ़े हैं, जिनमें अधिक बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 25 मरीज ठीक हुए हैं, बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 411 हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें