मोकामा उपचुनाव में नकली नोट खपाने की थी तैयारी, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
मोकामा उपचुनाव से पहले पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लखीसराय से महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ छापे गए करीब 29 लाख के जाली नोट बरामद किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को भी अपने गिरफ्त में लिया है.
बिहार में विधानसभा के दो सीट गोपालगंज और मोकामा में उप चुनाव होना है. वहीं चुनाव से पहले बिहार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. लखीसराय में पुलिस ने चुनाव से पहले बड़ी संख्या में नकली नोटों का जखीरा पकड़ा है. पुलिस ने लखीसराय में एक महिला समेत चार लोगों को जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा जो नकली नोट जब्त किए गए हैं वो करीब 29 लाख रुपये के बताए जा रहे हैं. इसके साथ ही यह बात भी सामने या रही है कि इन जाली नोटों को मोकामा के उप चुनाव में खपाने की साजिश चल रही थी.
29 लाख के जाली नोट बरामद
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लखीसराय से महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ छापे गए करीब 29 लाख के जाली नोट बरामद किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को भी अपने गिरफ्त में लिया है. गिरफ्तार किए गए लोगों की निशानदेही पर ही पुलिस ने एक मशीन भी बरामद किया है. पुलिस अभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस नकली नोट छापने वाले गिरोह के खुलासे और अन्य सदस्यों की गिरफ़्तारी के लिए लगातार छापेमारी भी कर रही है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई थी छापेमारी
घटना के संदर्भ में एसपी ने बताया कि नकली नोट के कारोबार के संबंध में एक गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी शहर के एक होटल में नकली नोट का कारोबार करने आए हैं. इसी सूचना के आधार पर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. गठित एसाईटी ने इसके बाद होटल में छापेमारी की जहां से पुलिस ने दो लोगों को नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्त में आए दोनों लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने नवादा जिले में छापेमारी की. यहां से भी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. नवादा से गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से भी भारी मात्रा में जाली नोट मिले. एसपी ने बताया की पूरे माले की जांच हो रही है और जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का खुलासा कर दिया जाएगा.