13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बिहार पुलिस ने दारोगा को किया गिरफ्तार, खाकी की आड़ में किया था ये गलत काम

Bihar News, Bihar police: बिहार पुलिस ने अपने ही विभाग के एक दारोगा को गिरफ्तार किया है. दारोगा पर खाकी की आड़ में फर्जीवाड़ा करने का आरोप है. पटना जिले की बेऊर पुलिस ने महनार हाजीपुर के डीएसपी के रीडर अनिल प्रसाद को जमीन के एग्रीमेंट के एवज में करीब 27 लाख लाख रुपये लेने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं करने से संबंधित एक धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया.

Bihar News, Bihar police: बिहार पुलिस ने अपने ही विभाग के एक दारोगा को गिरफ्तार किया है. दारोगा पर खाकी की आड़ में फर्जीवाड़ा करने का आरोप है. पटना जिले की बेऊर पुलिस ने महनार हाजीपुर के डीएसपी के रीडर अनिल प्रसाद को जमीन के एग्रीमेंट के एवज में करीब 27 लाख लाख रुपये लेने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं करने से संबंधित एक धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने नालंदा जिला के इस्लामपुर गजासराय निवासी रामजी प्रसाद के आवेदन पर दर्ज धोखाधड़ी मामले में कार्रवाई करते हुए डीएसपी के रीडर अनिल प्रसाद को बेऊर के तेज प्रताप नगर स्थित उनके घर से ही गिरफ्तार किया है. इस फर्जीवाड़े में डीएसपी के रीडर अनिल प्रसाद के दो बेटे अजय शंकर और अभय शंकर सहित झाइ चक बेऊर के लालदेव प्रसाद, सरिस्ताबाद के सुधीर कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी.

शिकायत कर्ता रामजी प्रसाद ने पुलिस को बताया था कि नालंदा जिला के अब तल चक पलटु बिगहा थाना थरथरी निवासी अनिल प्रसाद पिता झपसी प्रसाद जो बेऊर के तेज प्रताप नगर में मकान बना रहते हैं उनसे अपनी पत्नी हेमंती देवी के नाम से जमीन खरीदने के लिए एग्रीमेंट कराया था. इस जमीन के लिए अनिल प्रसाद को रामजी प्रसाद ने 26 लाख साठ हजार रुपये दे दिया था उसके बाद जमीन की रजिस्ट्री करने से टाल मटोल करते रहे.

रामजी प्रसाद बेऊर थाना आकर पत्नी के साथ मामला दर्ज कराया. बेऊर थानेदार फूलचंद चौधरी ने बताया कि जमीन के लिये लाखों रुपये लेने के बाद भी डीएसपी महनार के रीडर अनिल प्रसाद रजिस्ट्री नहीं कर रहे थे और पुलिस में होने का धौंस जमा मारपीट की. मामले की जांच के बाद महनार डीएसपी के रीडर अनिल प्रसाद की गिरफ्तारी किया गया है.

Also Read: Bihar News: बर्थडे पार्टी में पहुंची चार महिला डांसरों से दुष्कर्म की कोशिश, पुलिस के पहुंचते ही बदमाशों ने की फायरिंग

Posted by: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें