29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पुलिस में 21,391 पदों पर बहाली के लिए परीक्षा तिथि जारी, 6 चरणो में होगा एग्जाम, जानिए शेड्यूल

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को कदाचारमुक्त रखने के लिए केंद्रीय चयन पर्षद ने तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा में अभ्यर्थियों को गृह जिला में सेंटर नहीं मिलेगा. छह चरणों में होने वाली इस परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को सेंटर पर पेन तक ले जाने की अनुमति नहीं होगी

Bihar Police Recruitment: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने 21391 सिपाहियों की बहाली को लेकर अगस्त की छह तिथियों में होने वाली परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. यह परीक्षा 07, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को होगी, जिसमें सभी 38 जिलों में बनाए गये 545 केंद्रों पर 17,87,720 परीक्षार्थी भाग लेंगे. पर्षद के अध्यक्ष सह अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि इस बार किसी परीक्षार्थी को गृह जिला नहीं मिलेगा. उनको परीक्षा केंद्र पर पेन तक ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

जितेंद्र कुमार ने बताया कि ओएमआर शीट रंगने के लिए उनको केंद्र पर ही पेन दिया जायेगा. अभ्यर्थी सिर्फ इ-एडमिट कार्ड और एक पहचान पत्र लेकर आयेंगे. परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका के साथ प्रश्न पत्र भी जमा करा कर जायेंगे. दोपहर 12 बजे से होने वाली परीक्षा के लिए 10:30 बजे के बाद केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.

एक हफ्ते पहले एडमिट कार्ड करेंगे डाउनलोड

जितेंद्र कुमार ने बताया कि अब तक करीब 15 लाख परीक्षार्थियों ने वेबसाइट पर अपनी परीक्षा तिथि व जिले की जानकारी ले ली है. परीक्षार्थी को परीक्षा तिथि से सात दिन पहले इ-एडमिट कार्ड मिलेगा, जिस पर केंद्र की जानकारी होगी. सात अगस्त की परीक्षा में बैठने वाले 2.90 लाख परीक्षार्थियों में से करीब दो लाख ने इ-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिया है.

डीएम-एसपी पर कदाचारमुक्त परीक्षा की पूरी जिम्मेदारी

अध्यक्ष ने बताया कि पर्षद, पुलिस मुख्यालय और राज्य सरकार ने मिल कर परीक्षा की तैयारी की है. मुख्य सचिव और डीजीपी के स्तर के सभी डीएम-एसपी को कड़ाई से स्वच्छ परीक्षा लेने के निर्देश दिये गये हैं. सभी डीएम को परीक्षा संयोजक और एसपी को सह परीक्षा संयोजक बनाया गया है. साइबर थाना और आर्थिक अपराध इकाई के स्तर से सोशल मीडिया आदि पर निगरानी शुरू की जा चुकी है. स्थानीय पुलिस को परीक्षा और परीक्षा से पूर्व हॉस्टल, लॉज, कोचिंग सेंटर आदि अभ्यर्थियों व छात्रों के जमावड़ा वाली जगहों पर निगरानी के निर्देश दिये गये हैं.

Also Read: गया में बना 200 करोड़ का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पर एम्बुलेंस के लिए रास्ता नहीं

केंद्रों पर लगेंगे वाइ-फाइ सिग्नल जाम करने वाले जैमर

परीक्षा केंद्रों पर हर कक्ष से लेकर गैलरी और बाथरूम के पास तक सीसीटीवी से निगरानी होगी. इसकी लाइव फीड पर्षद मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष को मिलती रहेगी. प्रत्येक कक्ष में जैमर लगाये जायेंगे, जो 5जी व वाइ-फाइ के सिग्नल को भी जैम करने की क्षमता रखते हैं. केंद्राधीक्षकों से सीधे संवाद के लिए हॉटलाइन के रूप में विशेष फोन भी लगाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें