20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पुलिस ने जारी किये अपराध के आंकड़े, पटना में सबसे अधिक मर्डर तो पूर्णिया में रेप के सर्वाधिक मामले

बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से एक जानकारी जारी की गयी है जिसमें प्रदेश के अपराधिक मामलों का जिक्र किया गया है. बिहार पुलिस ने पिछले तीन महीने में सूबे में हुई अपराधिक घटनाओं का ब्यौरा दिया है. कोरोनाकाल में जहां एक ओर लोग संक्रमण से तबाह थे वहीं दूसरी ओर अपराध ने भी लोगों का जीना मुश्किल कर दिया था. सबसे अधिक हत्या के मामले में राजधानी पटना में दर्ज किये गये हैं. वहीं पूर्णिया में सबसे अधिक रेप की घटनाएं हुई.

बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से एक जानकारी जारी की गयी है जिसमें प्रदेश के अपराधिक मामलों का जिक्र किया गया है. बिहार पुलिस ने पिछले तीन महीने में सूबे में हुई अपराधिक घटनाओं का ब्यौरा दिया है. कोरोनाकाल में जहां एक ओर लोग संक्रमण से तबाह थे वहीं दूसरी ओर अपराध ने भी लोगों का जीना मुश्किल कर दिया था. सबसे अधिक हत्या के मामले में राजधानी पटना में दर्ज किये गये हैं. वहीं पूर्णिया में सबसे अधिक रेप की घटनाएं हुई.

बिहार पुलिस ने साल के शुरूआती तीन महीने यानी जनवरी से मार्च तक के क्राइम ब्यौरा को सामने लाया है. इन तीन महीने में किस-किस लेवल के अपराधों को अंजाम दिया गया उसे कैटेगरी के हिसाब से बताया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुरू के 3 महीने में पटना जिले में 40 हत्याएं हुईं. जो प्रदेश के किसी अन्य जिलों में दर्ज हत्या के मामले से अधिक है. वहीं लूट के मामले सबसे अधिक मधेपुरा जिला में दर्ज किए गए हैं. यहां किसी अन्य जिले से अधिक 47 लूट की घटनाएं तीन महीने के अंदर हुई.

बिहार में महिलाओं से अपराध का सिलसिला भी नहीं थम रहा है. आए दिन कई जगहों से महिलाओं से बलात्कार की घटनाएं सामने आती रही है.पूर्णिया में इन तीन महीनों के दौरान सबसे ज्यादा रेप की घटनाएं हुईं. वहीं चोरी-डकैती की घटनाएं भी सूबे में थमने का नाम नहीं ले रही. तीन महीने के अंदर पटना में चोरी के वारदात सबसे अधिक हुए. यहां जनवरी से मार्च के बीच 153 चोरी की घटनाएं पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज की गई है. जबकि वैशाली में सबसे ज्यादा डकैती की 6 घटनाएं हुईं.

Also Read: VIDEO: बाढ़ के पानी से घिरा घर, अंदर गूंज रहे शादी के गीत, बिहार का वीडियो हुआ वायरल

बिहार पुलिस के द्वारा जारी इन तीन महिने के आंकडे में कई ऐसे कैटेगरी भी हैं जिनमें पिछले तीन माह के तूलना में कम मामले दर्ज हुए लेकिन कई मामले ऐसे भी रहे जिनमें बढ़ोतरी भी देखी गयी है. पिछले साल 2020 के अंतिम तीन माह अक्टूबर से दिसंबर तक प्रदेश में हत्या के 743 कांड दर्ज किये गये थे. जबकि इस साल के शुरूआती तीन महीने में ये घटकर 640 हो गए. वहीं इन्ही तीन महीने में डकैती के मामले 51 से 72 हो गए.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें