पुलिस अधिकारियों को जिंस, टी-शर्ट में देख नाराज हुए डीजीपी, निर्धारित वर्दी पहना कर दिया अनिवार्य

Bihar Police: डीजीपी विनय कुमार ने जारी आदेश में कहा है कि सभी पदाधिकारी और कर्मी ड्यूटी के दौरान सरकार द्वारा तय किए गए परिधान और वर्दी ही पहनें.

By Ashish Jha | January 21, 2025 11:42 AM

Bihar Police: पटना. बिहार के पुलिस कर्मियों और अफसरों के लिए नया फरमान जारी हुआ है. यह आदेश पुलिस विभाग के मुखिया डीजीपी विनय कुमार ने जारी किया है. डीजीपी के इस आदेश के बाद पुलिस अधिकारियों की मनमानी पर ब्रेक लग जाएगी. डीजीपी ने मुख्‍य रूप से सभी महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक और एसपी को एक पत्र जारी किया है. इसमें साफ-साफ लिखा है कि सभी पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियो को हर हाल में निर्धारित वर्दी या परिधान में रहना होगा. पत्र में डीजीपी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि वह कर्तव्य निर्वहन के दौरान जिंस-टीशर्ट जैसे परिधान न पहनें. ड्यूटी के दौरान निर्धारित वर्दी या परिधान में ही रहें.

जिंस-टीशर्ट में मिले थे कई पुलिस अधिकारी

दरअसल, डीजीपी ने हाल ही में महानिदेशक नियंत्रण कक्ष और सोशल मीडिया सेंटर का भ्रमण किया था. इस दौरान पाया गया कि कई पदाधिकारी और कर्मी जिंस, टी-शर्ट एवं अन्य परिधान धारण किए हुए हैं, जबकि सरकारी कर्मियों के लिए सिविल ड्रेस एवं वर्दी निर्धारित है. इसको देखने के बाद डीजीपी ने सभी पुलिसकर्मियों के लिए आदेश जारी कर दिया है. पुलिस मुख्यालय में सोमवार एवं शुक्रवार को पुलिसकर्मियों के लिए वर्दी धारण करना अनिवार्य है.

पुलिस अधिकारियों-कर्मियों को ड्रेस पहनना अनिवार्य

आदेश में कहा गया है कि प्राय: ऐसा देखा जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय के विभिन्न प्रभागों में पदस्थापित एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी अपने कार्यस्थल पर सरकार द्वारा निर्धारित परिधान (सिविल अथवा वर्दी) का धारण नहीं कर रहे हैं. अत: निर्देश दिया जाता है कि बिहार पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित एवं प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी और कर्मी कर्तव्य निर्वहन के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित परिधान एवं वर्दी ही धारण करें. अभी पुलिस मुख्यालय में सोमवार एवं शुक्रवार को पुलिसकर्मियों के लिए वर्दी धारण करना अनिवार्य है.

Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर

Next Article

Exit mobile version