बिहार बॉर्डर के रास्ते नेपाल से जाली नोटों की तस्करी! पुलिस ने 9 लाख की फेक करेंसी के साथ आठ लोगों को दबोचा

bihar police disclosed Fake notes smuggled Nepal: नेपाल में बैठे सिंडिकेटों द्वारा बिहार के सीमावर्ती जिलों में नकली नोट सप्लाई करने के मामले का पर्दाफाश हुआ है. बिहार के मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में नौ लाख रुपये की जाली नोट के साथ आठ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2021 12:41 PM

नेपाल में बैठे सिंडिकेटों द्वारा बिहार के सीमावर्ती जिलों में नकली नोट सप्लाई करने के मामले का पर्दाफाश हुआ है. बिहार के मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में नौ लाख रुपये की जाली नोट के साथ आठ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. तस्करों के पास से जाली नोट के अलावा नौ लाख रुपये की नेपाली करेंसी भी बरामद की गयी हैं. पुलिस टीम ने तस्करों के पास से एक स्काॅर्पियाे व 50 हजार रुपए असली नाेट बरामद किया है.जब्त नकली नोट सौ-सौ के है. पकड़ाये तस्करों की निशानदेही पर रविवार देर रात तक सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज और मोतिहारी जिले के अलग- अलग इलाके में छापेमारी जारी थी. एसएसपी जयंतकांत ने जाली नोट बरामदगी की पुष्टि की है. वहीं पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है.

उन्होंने जाली नोट के कारोबार के जुड़े एक बड़े गिरोह पर कार्रवाई होने की बात कही है. पुलिस सूत्रों की माने तो गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में अब तक जाली नोट के कारोबार से जुड़े 18 तस्करों को चिह्नित किया जा चुका है. संभावना जतायी जा रही है कि नेपाल बॉर्डर इलाके में नकली नोट के सप्लाई के नेटवर्क का संचालन किया जा रहा है. मेजरगंज इलाके में गिरोह के दो शातिर के छुपे होने की सूचना पर छापेमारी जारी है. जब्त किए गए नेपाली नाेट असली हैं या नकली इसकी पहचान अभी नहीं हुई है. सोमवार को एफएसएल की टीम को बुलाकर इसकी जांच करायी जायेगी. ये शातिर असली नोट के गड्डियों के बीच में नकली नोट की गड्डी को छुपाकर खपत करने की तैयारी में थे.

जानकारी के अनुसार, एसएसपी को सूचना मिली कि जाली नोट के कारोबार से जुड़े तस्कर स्कॉर्पियो में सवार होकर मोतिहारी से मुजफ्फरपुर के तरफ जा रहे हैं. सूचना के आलोक में एएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में स्पेशल पुलिस टीम का गठन करके छापेमारी किया गया. इसके बाद स्कॉर्पियो सवार दो युवक को नकली जाली नोट के साथ पकड़ा. पुलिस को जानकारी मिली है कि बरामद नकली नाेट काे कम्प्युटर से माेतिहारी इलाके में ही कहीं पर छापा जा रहा था. इस छापाखाना काे जब्त करने के लिए पुलिस टीम कार्रवाई कर रही है.,

वहीं पूरे मामले पर एसएसपी जयंत कांत ने कहा है कि जाली नाेट के आठ काराेबारी माेतीपुर, माेतिहारी अाैर सीतामढ़ी इलाके से पकड़े गए हैं. नौ लाख के भारतीय नकली नाेट अाैर नौ लाख रुपए के नेपाली करेंसी जब्त हुए हैं. मामले में स्पेशल पुलिस टीम की छापेमारी तीन जिलों में जारी है.

Also Read: बिहार में अब ऑनलाइन हो सकेगी दाखिल-खारिज की अपील, डीसीएलआर कोर्ट जाये बिना ही मिलेगी केस की जानकारी

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version