कस्टम विभाग का फर्जी जॉइनिंग लेटर दिलाने वाला दारोगा पर FIR, नौकरी के नाम पर डिलीवरी बॉय से लिया था 8 लाख
Bihar Police: पटना जिले के गांधी मैदान ट्रैफिक थाना में कार्यरत ASI पर घूसखोरी का आरोप लगा है. देवमोहन सिंह पर कस्टम विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से आठ लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है.
Bihar Police: पटना जिले के गांधी मैदान ट्रैफिक थाना में कार्यरत एएसआइ देवमोहन सिंह पर कस्टम विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से आठ लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में आरा के रहने वाले दीपक सिंह डिलिवरी ब्वॉय के पिता मकेश्वर सिंह ने एएसआइ के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
कस्टम विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लिए आठ लाख
दीपक के पिता ने बताया कि मेरा बेटा पटना में रहकर डिलिवरी ब्वॉय का काम करता है. एक दिन एएसआइ मेरे बेटे को गाड़ी के साथ पकड़ कर थाना ले गये. वहां जाने के बाद बातचीत में कहा कि क्या डिलिवरी ब्वॉय का काम कर रहे हो. आठ लाख रुपये में कस्टम विभाग में नौकरी दिलवा देंगे. इस पर बेटा मान गया. एएसआइ ने कहा कि नौकरी से पहले कुछ पैसा और ज्वाइनिंग के बाद पूरा पैसा लगेगा.
Also Read: सरकार की इस पहल से बच रही है लोगों की जान, बिहार के इस जिले में सबसे ज्यादा गुड सेमेरिटन
दारोगा ने डाक से भेज दिया ज्वाइनिंग लेटर
पिता ने बताया कि कुछ दिन बाद डाक से कुरियर आया, जिसमें ज्वाइनिंग लेटर था. बाद में एएसआइ ने फोन कर कहा कि पूरा पैसा देना होगा. दो बार में कुल आठ लाख रुपये ले लिया. एएसआइ ने कहा कि ज्वाइनिंग लेकर कोलकाता के कस्टम विभाग जाकर ज्वाइन कर लो. दीपक ज्वाइनिंग लेटर लेकर कोलकाता पहुंच गया. वहां ज्वाइनिंग लेटर देख कस्टम अधिकारी दंग रह गये और कहा कि यह फर्जी लेटर है. इसके बाद वहां से यह पूरी जानकारी दीपक ने अपने पिता को बतायी.