21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: स्वतंत्रता दिवस पर नक्सली हमले को लेकर प्रशासन सतर्क, पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को किया अलर्ट

स्वतंत्रता दिवस को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों को अलर्ट किया है. खास तौर पर नक्सल प्रभावित व नक्सल प्रभावित जिलों से सटे जिला में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. किसी भी नापाक मनसूबे पर पानी फेरने के लिए कई जिलों में शुक्रवार से चौकसी तेज कर दी गयी है.

स्वतंत्रता दिवस को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों को अलर्ट किया है. खास तौर पर नक्सल प्रभावित व नक्सल प्रभावित जिलों से सटे जिला में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. किसी भी नापाक मनसूबे पर पानी फेरने के लिए पटना और भागलपुर समेत कई जिलों में शुक्रवार से चौकसी तेज कर दी गयी है.

स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिलों में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की पुख्ता तैयारी की है. स्वतंत्रता दिवस के दिन किसी भी तरह की साजिशों को सफल नहीं होने देने के लिए पुलिस को रेलवे स्टेशनों पर भी मुस्तैद देखा जा रहा है. जिलों में होने वाले परेड कार्यक्रम को लेकर भी सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किये गये हैं. पटना के गांधी मैदान के साथ ही भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में सुरक्षा के विशेष इंतजाम देखने को मिल रहे हैं.

हाल में ही बिहार के बांका और दरभंगा में बम विस्फोट के बाद स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. ड्रोन कैमरे को उड़ाने पर बैन लगाया गया है. वहीं रेलवे स्टेशन और सड़क मार्ग पर चौकसी बढ़ा दी गई है. बार्डर पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर आरपीएफ व जीआरपी अलर्ट मोड में आ गयी है. शुक्रवार रात कई रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया.

Also Read: 15 August: पटना के गांधी मैदान में दिखेंगी ये 8 झांकियां, दहेज प्रथा, टीका एक्सप्रेस व बिहारी तरकारी रहेगा खास

भागलपुर में स्वतंत्रता दिवस से पूर्व जिला भर के थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या को जिला भर के होटलों व लॉज की जांच की जायेगी.

रेलवे स्टेशन, सरकारी प्रतिष्ठान व निजी प्रतिष्ठान की सुरक्षा के लिए निर्देश जारी किया गया है. विक्रमशिला सेतु, सीमा से जुटे थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि बाहरी से आने वाले वाहनों का सघन जांच करे. संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर इसकी सूचना तुंरत पुलिस अधिकारी को दें.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें