बिहार के पुलिसकर्मियों का फिटनेस सही करने में जुटा मुख्यालय, वजन घटाने पर मिलेगा इनाम, वर्कआउट प्लान तैयार

बिहार पुलिस के फिटनेश को लेकर सरकार इन दिनों बेहद गंभीर दिख रही है. मोटापा और अनफिट शरीर पुलिस विभाग के लिए बड़ी समस्या बनकर सामने दिखा है. अब पुलिस मुख्यालय ने इस समस्या के समाधान का एक अनोखा तरीका निकाला है्. अभी तक पुलिसकर्मियों को कुछ मामलों में असाधारण प्रदर्शन के लिए इनाम दिया जाता था लेकिन अब फिटनेस सही करने के लिए इनाम दिया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2021 7:05 AM
an image

बिहार पुलिस के फिटनेश को लेकर सरकार इन दिनों बेहद गंभीर दिख रही है. मोटापा और अनफिट शरीर पुलिस विभाग के लिए बड़ी समस्या बनकर सामने दिखा है. अब पुलिस मुख्यालय ने इस समस्या के समाधान का एक अनोखा तरीका निकाला है्. अभी तक पुलिसकर्मियों को कुछ मामलों में असाधारण प्रदर्शन के लिए इनाम दिया जाता था लेकिन अब फिटनेस सही करने के लिए इनाम दिया जाएगा.

पुलिस मुख्यालय इन दिनों प्रदेश के पुलिसकर्मियों के फिटनेस को लेकर नयी पहल कर रहा है. मोटे शरीर वाले पुलिसकर्मियों को वापस फिट करने के लिए विशेष योजना लाया गया है. बिगड़े फिटनेस वाले कर्मियों को अब स्पेशल टास्क दिया जाएगा. वहीं जिन पुलिसकर्मियों को अपना वजन घटाने में सफलता मिलेगी उन्हें मुख्यालय के तरफ से इनाम भी मिलेगा.

बिहार के अनफिट पुलिसकर्मियों को फिट करने में जुटा मुख्यालय अब सूबे के सभी थानों में खेलकूद और पीटी परेड इत्यादि का इंतजाम करने जा रहा है्.शारीरिक गतिविधियों और कसरतों के जरिये पसीने बहाकर पुलिसकर्मी अब अपने शरीर का वजन कम करने का प्रयास करेंगे. साथ ही वैसे पुलिस कर्मियों को इनाम दिया जाएगा जो अपना वजन घटाने में सफल और आगे रहेंगे.

दरअसल, पुलिसकर्मियों को जब खेलकुद और परेड में शामिल किया जाएगा तो उनका वजन रिकॉर्ड किया जाएगा. डेढ महीने के बाद वापस सबका वजन रिेकॉर्ड होगा और अंतर दर्ज किया जाएगा. जिस पुलिसकर्मी को इसमें अव्वल पाया जाएगा उन्हें मुख्यालय के तरफ से इनाम मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बक्सर पुलिस ने इसकी शुरुआत कर दी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version