11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पुलिस मुख्यालय ने समाज के सभी वर्गों को थानेदारी देने का दिया आदेश, पुलिस एसोसिएशन ने की आलोचना…

पटना: बिहार के थानों व आउटपोस्ट में थानाध्यक्ष व ओपी प्रभारी के पद पर समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जायेगा़. पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, उपमहानिरीक्षक, वरीय पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि मुख्यालय की ओर पूर्व में निर्गत आदेश के अनुसार थानों व आउटपोस्ट में समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाना था, लेकिन पुलिस मुख्यालय के इस निर्देश के उल्लंघन के कई मामले सामने आये हैं.

पटना: बिहार के थानों व आउटपोस्ट में थानाध्यक्ष व ओपी प्रभारी के पद पर समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जायेगा़. पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, उपमहानिरीक्षक, वरीय पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि मुख्यालय की ओर पूर्व में निर्गत आदेश के अनुसार थानों व आउटपोस्ट में समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाना था, लेकिन पुलिस मुख्यालय के इस निर्देश के उल्लंघन के कई मामले सामने आये हैं.

पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय)द्वारा निर्देश जारी

ऐसे में पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय)द्वारा पुन: निर्देश दिया जाता है कि राज्य के सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक व उपमहानिरीक्षक अपने क्षेत्र के सभी थानों व आउटपोस्ट में थानाध्यक्ष व ओपी प्रभारी के पद पर पदस्थापन की समीक्षा करें और यह सुनिश्चित करें कि यथा संभव समाज के सभी वर्गों को समुचित प्रतिनिधित्व दिया जाये़.

पुलिस एसोसिएशन ने की आदेश की आलोचना

पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) के आदेश की पुलिस एसोसिएशन ने आलोचना की है़. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय को पत्र लिखकर कहा कि देश -समाज में खाकी रंग एक परिवार का रूप है़. पुलिस मुख्यालय के आदेश के तहत अब योग्यता के महत्व की चर्चा नहीं करते हुए वर्ग के आधार पर पोस्टिंग होगी़. इस तरह के आदेश से कनीय पुलिसकर्मी हतप्रभ हैं.

Also Read: COVID-19 Patna: राजधानी पटना में अब बिना मास्क पकड़े जाने पर होगी कोरोना जांच, भेजा जाएगा कोरेंटिन सेंटर…
पुलिसकर्मी का एक ही जाति या वर्ग खाकी

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी का एक ही जाति या वर्ग खाकी होता है. कानून की रक्षा व जनता की सुरक्षा मुख्य कर्तव्य होता है. योग्यता, कर्मठता और अनुभव पोस्टिंग का आधार होती है. जो भी पुलिसकर्मी कानून के राज के लिए इस मापदंडों पर खरा उतरता है उसकी पोस्टिंग हर थाने में होती आ रही है. एसोसिएशन ने सुझाव दिया कि इस तरह के आदेश से पुलिस महकमे को बचना चाहिए.

Published by : Thakur Shaktilchan Sandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें