पटना : देशव्यापी लॉकडाउन के पांचवें दिन बेवजह सड़क पर आने जाने वालों के प्रति ट्रैफिक पुलिस का रवैया और भी सख्त हो गया. रविवार को ऐसे 53 वाहन चालकों पर कुल 81 हजार का जुर्माना लगाया गया. इसमें 46 वाहन चालकों से 58 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया जबकि सात वाहन चालकों के द्वारा जुर्माना राशि का तत्काल भुगतान करने में असमर्थतता व्यक्त करने पर उन पर कुल 23 हजार रुपये का पेंडिंग चालान काटा गया.
इस दौरान वाहन चालकों से उनका डीएल और वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी मांगा गया. साथ ही, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट और इंश्योरेंस के कागजातों की भी जांच की गयी. सरकारी आदेश के उल्लंघन के एवज में 500 रुपये का फाइन और जिन वाहन चालकों के पास आवश्यक कागजात नहीं थे, उनको उसके एवज में अलग से फाइन किया गया. डीएल और इंश्योरेंस नहीं रखने वालों से एक-एक हजार रुपये अतिरिक्त फाइन किया गया जबकि बिना आरसी वाहन चलाने वालों से पांच हजार रुपये और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट अपडेट नहीं रखने वालों पर दस हजार रुपये फाइन किया गया. अधिक फाइन लगा दिये जाने पर कई वाहन चालक गिड़गिड़ाते और आगे से ऐसी गलती नहीं करने की कसम भी खाते दिखे. ऐसी स्थिति में अधिकारी इन पर फाइन की राशि को कम करके एक से डेढ़ हजार रुपये तक कर दे रहे थे.
बता दें कि बिहार में अबतक कोरोना वायरस के 11 मरीज हैं और एक की मौत हो चुकी है. मरीजों का पटना एम्स में इलाज चल रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली समेत दूसरे राज्यों से बिहार आने वाले लोगों को उनके गांव तक पहुंचाने का इंतजाम करने का निर्देश दिया है. पटना में संदिग्धों की वायरोलॉजी जांच कराने के साथ ही प्रशासन उनके संपर्क में रहने वाले लोगों की भी निगरानी कर रहा है. जिले में अब तक 3000 से अधिक ऐसे लोग चिह्नित किये गये हैं, जो या तो विदेशों से लौटे हैं या फिर उनके संपर्क में आये हैं.