Video: कैंसर से जिंदगी की जंग हारे बिहार के थानेदार को सुनिए, SP-DGP से लेकर मंत्री तक कैसे रहते थे कायल
Inspector Chandan Kumar Video: कैंसर से जिंदगी की जंग हारे बिहार पुलिस के इंस्पेक्टर चंदन कुमार ने जब खुद बताया था कि कैसे एसपी और मंत्री उनके काम का कायल रहते थे. विदाई समारोह में जानिए क्या कुछ बताया था...
बिहार पुलिस के तेज तर्रार अधिकारी और कई थानों के थानाध्यक्ष रह चुके इंस्पेक्टर चंदन कुमार का निधन हो गया. कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद मंगलवार को वो जिंदगी की जंग हार गए. पटना के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. चंदन कुमार कोसी और अंग क्षेत्र के कई जिलों में थानाध्यक्ष रहे. जमुई के सिकंदरा थाना के भी वो थानेदार रहे. लखीसराय के थानों की कमान भी उन्होंने थामी थी. उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनके कामों और उनके व्यवहार को याद कर रहे हैं. चंदन कुमार का एक पुराना वीडियो सामने आया है जब बड़हिया से ट्रांसफर होने के बाद वो विदाई समारोह में लोगों को बता रहे हैं कि पुलिसिंग कैसी होनी चाहिए.
चंदन कुमार हार गए जिंदगी की जंग
चंदन कुमार बिहार के जिस भी थाने में थानेदार बनकर जाते उस थाने की सूरत वो बदल देते थे. आम लोगों से उनका तालमेल शानदार रहता था. बेहद जुझारू प्रवृति के पुलिस अफसर रहे चंदन कुमार कैंसर की चपेट में आ गए. दो बार उनके पेट का ऑपरेशन हुआ था. 13 दिसंबर को उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया जिसके बाद कोमा में चले गए और 18 दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद उनका निधन मंगलवार को हो गया.
ALSO READ: नीतीश कुमार के पास 19 गाय-बछड़े और 10 साल पुरानी कार, बिहार के सीएम की पूरी संपत्ति जानिए
लखीसराय में जब एसपी ने कहा- हर थाने में होनी चाहिए चंदन की पोस्टिंग
चंदन कुमार का तबादला जब लखीसराय के बड़हिया थाने से हुआ तो उन्होंने विदाई समारोह में जो भाषण दिया है उसका वीडियो सामने आया है. चंदन कुमार इस वीडियो में कहते दिख रहे हैं- ”जब मेरे थाने में एसपी साहेब आए तो उन्हें पत्रकारों ने कहा कि सर, अच्छा हुआ ये बड़हिया आए. जिसपर एसपी साहेब ने कहा कि इसकी पोस्टिंग हर थाने में एकबार होना चाहिए. ताकि हर थाना सुधर जाए.” चंदन कुमार ने कहा कि एक एसपी मेरे लिए ये कहे तो मेरे लिए ये बड़ी उपलब्धि है.
जमुई जा रहे दूसरे जिले के एसपी भी थाना देखकर पहुंच गए थे
वहीं एक और वाक्या याद करके चंदन कुमार कहते हैं कि- ”एकबार मेरे थाने की तरफ से अरवल से ट्रांसफर होकर आए एसपी हिमांशु सर इधर से जा रहे थे. वो जमुई जा रहे थे. मुझे लगा ये कौन एसपी आ गए. हमारे एसपी साहेब की गाड़ी तो नहीं है ये. उतरे तो मैं पहचाना. उन्होंने कहा कि रहा नहीं गया तुम्हारे थाने को देखकर. इसलिए यहां आए. ये मेरे लिए बड़ी कमाई है.
जब केंद्रीय मंत्री ने बुलाकर कर दी थी तारीफ
चंदन कुमार ने एक वाक्या बताया कि भारत सरकार के एक मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के बाद गुजर रहे थे. उसके बाद उनके पीए ने मुझे फोन किया कि मंत्री जी आपसे मिलना चाहते हैं. जब मैं मंत्री से मिला तो उन्होंने मुझसे मेरी जानकारी ली. पूछा कि आपने इतना अच्छा काम कैसे किया. मंत्री ने कहा कि अपने थाने को देखकर मैं गौरवांवित महसूस कर रहा हूं. यही नहीं, उन्हें छोड़ने जब हमारे सब इंस्पेक्टर गए तो उन्हें बुलाकर कहा कि अपने थानेदार को शुभकामना दिजिएगा. वो बहुत आगे बढ़ेंगे.