14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पुलिस के पैंथर मोबाइल जवान सड़क लूट, चोरी और नोट डबलिंग के धंधे में थे लिप्त, गिरफ्तार व सस्पेंड

मोतिहारी पुलिस के दो जवानों को नोट डबलिंग गिरोह में शामिल होने के आरोप में बेतिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पैंथर मोबाइल के जवान सड़क लूट और चोरी में भी शामिल रहे हैं.

मोतिहारी पुलिस के दो जवानों ने वर्दी को दागदार कर दिया. दोनों पुलिस जवान नोट डबलिंग गिरोह का संचालन कर रहे थे. ठोस साक्ष्य के साथ दोनों को सोमवार की रात बेतिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों की गिरफ्तारी मोतिहारी से हुई है.

रोड रॉबरी में भी जवानों का हाथ, निलंबित

बेतिया पुलिस दोनों को अपने साथ ले गयी. गिरफ्तार जवानों में राकेश कुमार व सत्येंद्र कुमार शामिल हैं, जो नगर थाना के पैंथर मोबाइल में प्रतिनियुक्त थे. एसपी ने तत्काल प्रभाव से दोनों को निलंबित कर दिया है. बताया जाता है कि दोनों पुलिस जवान नोट डबलिंग गिरोह के संचालन के साथ-साथ रोड रॉबरी भी करते थे.

आभूषण की चोरी में भी रही भूमिका

पश्चिमी चंपारण के पटखौली के एक दुकान से लाखों के आभूषण की चोरी में भी इन दोनों जवानों की संलिप्तता सामने आयी है. राकेश कुमार लखीसराय का निवासी है. जबकि सतेंद्र कुमार रोहतास जिला का निवासी है.

Also Read: जदयू से करीबी बढ़ाने की कोशिश में मुकेश सहनी? भाजपा ने बनायी दूरी, मंच किया साझा तो चले गये BJP के नेता
दो सिपाही समेत पांच गिरफ्तार

पश्चिम चंपारण के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि दोनों जवानों के सहयोगी के स्कार्पियो चालक सुगौली निवासी राजा हुसैन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. अब तक इस मामले में दो सिपाही समेत पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है. वही इनके सहयोगी के रूप में स्कार्पियो के साथ चालक सुगौली निवासी राजा हुसैन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर दबोचा

एसपी ने बताया कि विगत नौ मार्च को मझौलिया थाना क्षेत्र में झांसा देकर ठगी एवं धोखाधड़ी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसके बाद एसडीपीओ मुकूल परिमल पांडेय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करते हुए गिरोह के दो सदस्यों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था.

पैंथर मोबाइल के जवान नोट डबलिंग के धंधे में लिप्त

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हाल के दिनों में बेतिया, मोतिहारी व बगहा में नोट डबलिंग की लगातार घटनाएं सामने आ रही थीं. बेतिया पुलिस के अनुसंधान में मोतिहारी पैंथर मोबाइल के चार जवानों की संलिप्तता सामने आयी, जिसके बाद बेतिया पुलिस ने मोतिहारी पुलिस से संपर्क कर चिह्नित जवानों की करतूत से अवगत कराया. बेतिया पुलिस सोमवार रात मोतिहारी पहुंची. एसपी डाॅ कुमार आशीष ने दोनों को पकड़ने के लिए टीम बनायी. इसके बाद बेतिया व मोतिहारी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में राकेश कुमार व सत्येंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरोह के कई लोग अभी और होंगे गिरफ्तार

बेतिया व बगहा में नोट डबलिंग मामले में मोतिहारी के दो पुलिस जवानों को गिरफ्तार किया गया है. बेतिया पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. दोनों को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी है. इस गिरोह में कई लोग शामिल हैं. उनकी गिरफ्तार करने के लिए भी छापेमारी की जा रही है.

डाॅ कुमार आशीष, एसपी, पूर्वी चंपारण

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें