26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में फिरौती मांगने के 2 घंटे बाद अपहरणकर्ता गिरफ्तार, ओडिशा से आये शख्स का किया था अपहरण

Bihar Police: सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में दो घंटे के अंदर युवक को सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही अपहरण के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया.

Bihar Police: पटना. बिहार में फिरौती मांगने के महज 2 घंटे बाद ही पुलिस ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को अपने पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने ओडिशा से बिहार के नवादा आये शख्स का अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. संदीप पांडेय ओडिशा से नवादा स्थित अपने ससुराल आये थे. इस दौरान उसका किसी ने यहां अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद परिवार से 5 लाख 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में दो घंटे के अंदर युवक को सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही अपहरण के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया.

पत्नी के अकाउंट में ट्रांसफर कराए पैसे

नवादा एसपी कार्यालय में मीडिया को जानकारी देते हुए डीएसपी हुलास कुमार ने बताया कि नवादा में ससुराल आए एक व्यक्ति का अचानक अपहरण कर लिया गया था. युवक के परिवार से पांच लाख 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी थी. इस मामले की जानकारी जब तक पुलिस को मिली तब तक पीड़ित परिवार अपहरणकर्ता की पत्नी के अकाउंट में एक लाख 99 हजार 500 रुपये भेज चुका था. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कन्हाई नगर से आरोपी मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. अपहरण किए गए संदीप पांडेय को सकुशल बरामद कर लिया. गिरफ्तार आरोपी मुकेश कुमार का आपराधिक इतिहास भी पुलिस को पता चला है.

आरोपी के खिलाफ विशाखापट्टनम में मामले दर्ज

डीएसपी हुलास कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विशाखापट्टनम में भी मारपीट का मामला दर्ज है जिसमें वो करीब दो महीने तक जेल में रह चुका है. डीएसपी ने बताया कि युवक संदीप पांडेय की ससुराल में एक व्यक्ति का निधन हो गया था. इसी को लेकर वो नवादा आया था जिसके बाद उसका अपहरण हो गया था. अपहरण करने वाले उनके परिवार से फिरौती मांगने लगे. इसके बाद नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने शिकायत मिलते ही अपने वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद आरोपी पकड़ा गया.

Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें