पटना में छठ को लेकर पुलिसकर्मियों की छुट्टियां हुईं रद्द, घाटों पर होगी अतिरिक्त फोर्स की तैनाती

पटना में सशस्त्र पुलिस और दंगा निरोधक की 10 कंपनियां तैनात की गयी है. इसके अलावा पटना में विभिन्न घाटों पर 1500 से अधिक पुलिस बल तैनात रहेंगे. एसएसपी ने छठ को लेकर एक कंट्रोल रूम भी बनाया है

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2022 5:58 AM

छठ पूजा को लेकर पटना पुलिस अलर्ट मोड पर है. घाटों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रोकने के लिए पटना पुलिस ने विशेष तैयारी की है. एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने विशेष टीम का गठन कर हर घाट पर सिविल ड्रेस में पुलिस को तैनात रहने का निर्देश दिया है. इस साल छठ महापर्व में ज्यादा भीड़ जुटने की संभावना है, जिसके कारण हर थाना क्षेत्र में अतिरिक्त बल की तैनाती की गयी है.

दंगा निरोधक की 10 कंपनियां तैनात की गयी

पटना में सशस्त्र पुलिस और दंगा निरोधक की 10 कंपनियां तैनात की गयी है. इसके अलावा पटना में विभिन्न घाटों पर 1500 से अधिक पुलिस बल तैनात रहेंगे. एसएसपी ने छठ को लेकर एक कंट्रोल रूम भी बनाया है, जिसमें शिकायतों को सुना जायेगा. एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि घाट के पास कोई भी असामाजिक तत्वों जमावड़ा नहीं होने दे. संदिग्ध लोगों तुरंत डिटेन करें और जांच के बाद आगे की कार्रवाई करें.

छठ को लेकर पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द

दरअसल पटना में छठ के दौरान भारी भीड़ उमड़ती है जिसे देखते हुए पटना जिला में 30 डीएसपी रैंक के पदाधिकारी रहेंगे. छठ महापर्व को लेकर एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है. इसके अलावा जो छुट्टी पर है उन्हें भी ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा गया है. साथ ही साथ घाटों पर वॉच टावर से पुलिस भी निगरानी करेगी.

घाटों पर तैनात रहेंगे तैराक

छठ के दौरान इन्फ्लैटेबेल मोटरबोट एवं देसी नाव उपलब्ध है. नदी घाटों पर प्रशिक्षित गोताखारों, तैराकों व बोट चालकों की प्रतिनियुक्ति लाइफ जैकेट / मोटरबोट / देसी नाव आदि के साथ की गयी है. नहाय-खाय से लेकर सुबह के अर्घ्य देने तक निजी नावों के परिचालन पर रोक रहेगी. इसकी निगरानी मजिस्ट्रेट, पुलिसबल व चौकीदार के माध्यम से कराए जाने का निर्देश जारी किया गया है.

Also Read: बिहार के लिए छठ पूजा में अब मिल जाएगा टिकट, रेलवे ने शुरू की 124 पूजा स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरी लिस्ट
पटाखा छोड़ते पकड़े गये तो लगेगा जुर्माना और कार्रवाई भी

छठ घाटों पर पटाखा छोड़ते हुए अगर कोई पकड़े गये तो जुर्माना के साथ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं अगर बच्चे पटाखे फोड़ते पाये गये तो उसने परिजनों को यह मुआवजा देना होगा. सिविलि ड्रेस में तैनात पुलिस को ऐसे लोगों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version