कोरोना : राजधानी पटना में तेज हुई पुलिस पेट्रोलिंग, लोगों को घरों में रहने की सलाह

कोरोना के कारण पूरे बिहार को लॉक डाउन कर दिया गया है. इस लॉक डाउन में पटना सहित बिहार के तमाम जिले शामिल हैं. यह लॉक डाउन फिलहाल 31 मार्च तक किया गया है. इसको लेकर पुलिस पेट्रोलिंग भी तेज हो गयी है.

By Rajat Kumar | March 23, 2020 6:04 AM
an image

पटना : बिहार में कोरोना ने दस्‍तक दे दी है और अब तक राज्य में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. कल तक आए 130 कारोना वायरस संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच पूरी कर ली गयी है जिनमें से तीन पॉजिटिव पाये गये. इनमें पटना एम्स के दो मामले जिसमें एक की मृत्य हो गयी तथा एनएमसीएच का एक मामला भी शामिल है. इसके बाद एहतियातन पूरे बिहार को लॉक डाउन कर दिया गया है. इस लॉक डाउन में पटना सहित बिहार के तमाम जिले शामिल हैं. यह लॉक डाउन फिलहाल 31 मार्च तक किया गया है. इसको लेकर पुलिस पेट्रोलिंग भी तेज हो गयी है.

कोरोना को लेकर राजधानी में पुलिस काफी सक्रिय रही. थाने की पुलिस सुबह सात बजे से सड़कों पर पेट्रोलिंग करने लगी थी. थानेदारों ने अलग-अलग टीम बनाकर सड़क से लेकर गलियों तक लोगों को जागरूक किया. कंकड़बाग थानेदार मनोरंजन भारती ने बताया कि सुबह से ही पेट्रोलिंग की जा रही है. सड़क पर एक से दो लोग ही दिख रहे हैं. कंकड़बाग पुलिस ने अलग-अलग छह टीम बनाकर पूरे इलाके में पूरे दिन भ्रमण किया और सड़क पर दिख रहे लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी दी.

लोगों से आग्रह किया कि वे घर में ही रहें. इसी तरह एसके पुरी थानेदार नीरज सिंह ने भी सड़क पर पेट्रोलिंग किया. उन्होंने बताया कि चाय दुकान पर, जनरल स्टोर की दुकान पर, दूध की दुकान पर कुछ लोगों की भीड़ देखी गयी. लेकिन सभी को सामान लेकर जल्दी वापस अपने घर में जाने की सलाह दी गयी. लोगों को बताया गया कि आज जनता कर्फ्यू का एलान किया गया है, इसलिए घर में रहकर खुद को सुरक्षित रखें. महामारी घोषित हो चुकी कोरोना से बचाव के लिए खुद ड्यूटी में तैनात पुलिस जवानों ने मुंह पर मास्क लगाया.

पुलिस का कहना है कि लोग खुद कोरोना को लेकर काफी जागरूक है. एक बार कहने पर लोग वापस चले जा रहे हैं. सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी ने भी सुबह दस बजे के बाद शहर में पेट्रोलिंग किया. सिटी एसपी थाने के पुलिस की पेट्रोलिंग पर नजर बनाए हुए थे. उन्होंने थानेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Exit mobile version