नेपाल से चरस की खेप भारत भेजी जाती है और बिहार को इसके लिए अब रास्ता बनाया गया है. पटना पुलिस ने दो तस्करों को बड़ी मात्रा में चरस के साथ दबोचा तो इस पूरे चेन का खुलासा हुआ है. वहीं पटना पुलिस अब इस गैंग के आका मोगली को पकड़ने का प्लान तैयार कर रही है. गिरोह का सरगना मोगली महाराज उर्फ संजय काठमांडू में बैठकर नशे के इस पूरे गेम को संचालित कर रहा है.
पटना में गिरफ्तार चरस सप्लायर ने बताया कि उसका सरगना मोगली काठमांडू में बैठा है. राजस्थान से रवि और काठमांडू से मोगली चरस तस्करी के खेल को ऑपरेट करता था. बताया कि चरस के खेप को बिहार रास्ते ही दिल्ली भेजा जाता था. उससे पहले यह काम आसिफ करता था. गिरफ्तार करने के बाद जब पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि चरस लेकर वो दिल्ली ही जाने की तैयारी में थे.
वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब चरस तसकरी के इस इंटरनेशनल कनेक्शन सामने आने के बाद पटना पुलिस चरस व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले मोगली महाराज को गिरफ्तार करने की तैयारी पटना पुलिस ने शुरू कर दी है. भारत के विदेश मंत्रालय के जरिये नेपाल के विदेश मंत्रालय को सूचना दी जाएगी. पटना में राजस्थान के रवि शर्मा और अरवल के आसिफ को पुलिस ने चरस के साथ पकड़ा था तो कई सनसनीखेज खुलासे हुए थे. रवि शर्मा निवासी राजस्थान का है लेकिन उसका पूरा परिवार काठमांडू में ही रहता है.
Also Read: VIDEO: हनुमान संग मंच पर कूदते दिखे जदयू विधायक गोपाल मंडल, इस बार पत्नी संग लगाए ठुमके
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मोगली के संपर्क में कई और तस्कर हैं जो बिहार सहित दूसरे राज्यों में आना-जाना करते हैं. चेन बनाकर चरस की तसकरी का मामला सामने आया है. जिसमें पकड़े गये आसिफ की तरह कइ और लोग करियर के रुप में सक्रिय बताए जा रहे हैं. नेपाल से मंगाए चरस को बिहार लाया जाता था और यहां से दिल्ली व अन्य राज्यों में भेजा जाता था. पुलिस अब इस पूरे चेन व नेपाल में बैठे इसके सरगना को दबोचना की तैयारी में है.
Published By: Thakur Shaktilochan