बिहार में नदी किनारे बालू के अंदर से निकल रहा शराब का खेप, विधानसभा में विपक्ष हमलावर, ताबड़तोड़ छापेमारी जारी
बिहार में शराबबंदी मामले को लेकर सूबे की सियासत भी गरमायी हुई है. विधानसभा के बजट सत्र में भी यह मामला जोर-शोर से उठ रहा है. वहीं बुधवार सुबह से ही पटना के आस-पास के इलाके में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. दानापुर के इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर कई शराब भट्ठियों को नष्ट किया है.वहीं इस मामले में लिप्त दो लोगों पर केस भी दर्ज कर लिया गया.
बिहार में शराबबंदी मामले को लेकर सूबे की सियासत भी गरमायी हुई है. विधानसभा के बजट सत्र में भी यह मामला जोर-शोर से उठ रहा है. वहीं बुधवार सुबह से ही पटना के आस-पास के इलाके में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. दानापुर के इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर कई शराब भट्ठियों को नष्ट किया है.वहीं इस मामले में लिप्त दो लोगों पर केस भी दर्ज कर लिया गया.
मंगलवार को भी अवैध शराब के ठिकानों पर छापा मारा गया था. पीरबहोर और सोनपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गंगा किनारे के इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान गंगा किनारे बालू में दबाकर रखी गई शराबों को बरामद किया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को यहां से करीब 25 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद की गई .
पुलिस के अनुसार, सोनपुर गंगा नदी के किनारे बालू में गड्ढा खोदकर बोरियों में शराब छिपाए गए थे जिसे पटना में तस्करी कर भेजा जाता था. इसकी तस्करी नाव के द्वारा की जाती थी. वहीं अब इस मामले के सामने आने के बाद अब पुलिस लगातार कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. सोमवार को दानापुर के इलाके में पुलिस अचानक शराब के अवैध ठिकानों पर पहुंच गई. अहले सुबह पुलिस के पहुंचने से तस्करों को माल छिपाने का भी मौका नहीं मिला और छापेमारी के दौरान पुलिस को शराब बनाने की भट्ठी मिली वहीं सैंकड़ो लीटर अवैध शराब नष्ट भी किये गए.
Also Read: पटना के बड़े कॉलेज में BCA छात्रा से रैगिंग, 12 लड़कियों पर बंधक बनाने से लेकर एसिड अटैक तक का आरोप
बालू के अंदर से शराब मिलने का मामला सियासी रंग भी पकड़ चुका है. वहीं इलेक्ट्रानिक मीडिया में अवैध शराब के ठिकानों के खुलासे के बाद बिहार में यह मुद्दा आग की तरह फैल चुका है. एक तरफ सत्ता पक्ष जहां कार्रवाई की बात कह रही है और दावे कर रही है कि किसी भी तस्कर को नहीं बख्सा जायेगा वहीं दूसरी तरफ विपक्ष इस मामले को लेकर लगातार हमलावर है.आज विधानसभा में भी इस मुद्दे की गूंज उठ सकती है.
Posted By: Thakur Shaktilochan