Bihar News: पटना में बर्थडे पार्टी के जश्न में डूबा था कुख्यात अपराधी, पुलिस ने 8 गाड़ियों से मारा धावा, फिर…

Bihar News: पटना में चेन स्नैचर गिरोह का सरगना मटन, मछली खाकर बर्थ-डे पार्टी इन्जॉय कर रहा था तभी. बिहार पुलिस की 8 गाड़ियों में सवार 20 पदाधिकारियों ने मौके पर धावा बोल दिया और दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

By Anand Shekhar | October 16, 2024 9:47 PM
an image

Bihar News: पटना के शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने शहर में चेन स्नैचिंग की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना को उसके ही बर्थ-डे पार्टी के दौरान गिरफ्तार कर लिया. सरगना अपने साथियों के साथ मटन और मछली की पार्टी कर ही रहा था कि आठ गाड़ियों से 20 पुलिस पदाधिकारियों ने छापेमारी की और सरगना समेत दो लोगों गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में बुधवार को सचिवालय डीएसपी टू साकेत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.

सिम्मी की निशानदेही पर पुलिस ने की छापेमारी

साकेत कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात छापेमारी कर पुलिस फुलवारीशरीफ के मुनीर कालोनी से मो. तहमीद उर्फ सिम्मी को गिरफ्तार कर लिया. सिम्मी के निशानदेही पर पुलिस बेऊर थाना क्षेत्र के साईंचक में छापेमारी की और वहां से निशांत कुमार उर्फ छोटा निशु को गिरफ्तार कर ली. दोनों के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल फोन, तीन बाइक, एक स्कूटी, एक पिस्टल और दो राउंड जिंदा कारतूस बरामद की है.

सिम्मी पर 20 से अधिक मामले दर्ज

सिम्मी चेन स्नेचर गिरोह का सरगना है. यह चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाशों को बाइक, हथियार आदि उपलब्ध कराता है. यहीं नहीं स्नेचिंग करने वाले शातिरों को छिपने की जगह भी देता है. निशांत इन बदमाशों को हथियार उपलब्घ कराता है. सिम्मी के खिलाफ शासत्रीनगर, एसके पुरी, पीरबहोर, कोतवाली, गांधी मैदान सहित अन्य थाने में 20 से अधिक मामले दर्ज हैं. वह इन मामलों में चार्जशीटेड भी है. सिम्मी के खिलाफ लूट, हत्या के प्रयास और छिनतई के मामले दर्ज हैं. अब सिम्मी खुद छिनतई की घटनाओं में कम ही जाता है. वह छिनतई करने वाले बदमाशों को पनाह देता है और उनसे हर घटना में 40 प्रतिशत का कमीशन लेता है. सिम्मी अगस्त महीने में ही जेल से बाहर आया था.

पत्नी से कहा था मत मनाओ बर्थ-डे

पुलिस सिम्मी को अगस्त से ही तलाश रही थी. मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि सिम्मी रात में घर पर जन्मदिन की पार्टी करेगा. शाम से ही पुलिस की टीम सादे लिवास में सिम्मी के घर पर नजर रख रही थी. देर रात जैसे ही सूचना पक्की हुई पुलिस छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस जेल भेज दिया. सिम्मी ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी पत्नी को कहा था कि बर्थ-डे मत मनाओ, फिर कभी मना लेंगे. पुलिस अभी तलाश कर रही है. अब पुलिस सिम्मी और निशांत को रिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी.

निशांत 40 मामलों में है चार्जशीटेड

निशांत 40 संगीन मामलों में चार्जशीटेड है. उसके खिलाफ लूट, हत्या, छितनई के मामले दर्ज हैं. जो हथियार निशांत के घर से बरामद हुआ है वह उसे शुभंकर ने दिया था. शास्त्रीनगर थानेदार के बयान पर सिम्मी, निशांत और शुभंकर पर बेउर थाना में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है. 16 अगस्त को फुलवारीशरीफ दुर्गा मंदिर के पास वर्चस्व की लड़ाई में निशांत, शुभंकर और अन्य लोगों ने गोलीबारी की थी.

पुलिस को देख साड़ी के सहारे दूसरे के मकान पर कूदा

सिम्मी मूलरूप से बाकरगंज का रहने वाला है. वह पुलिस की डर से फुलवारीशरीफ के मुनीर कालोनी स्थित ससुराल में रहने लगा था. थानेदार अमर कुमार, एसआई रमेश, बशिष्ठ और शंकर झा की टीम गुप्त सूचना मिलने के बाद सिम्मी के घर में घुस गई. पुलिस को देख सिम्मी दो मंजिला से साड़ी के सहारे दूसरे के घर में कूद गया. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे बगल के मकान से गिरफ्तार कर लिया. कई बाउंसर भी सिम्मी की पार्टी में पहुंचा हुआ था लेकिन पुलिस की सख्ती को देख सभी को पीछे हटना पड़ा.

इसे भी पढ़ें: Gaya : एयरपोर्ट से जुड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे, मेट्रो के लिए जल्द पूरा होगा सर्वे का काम

महिला बैंककर्मी से चेन झपटने के बाद भाग गया था झारखंड

29 अगस्त को अटलपथ पर एक महिला बैंककर्मी से चेन झपट लिया गया था. लोगों ने मौके पर ही शाहरुख नाम के बदमाश को पकड़ लिया था. वहीं बाद में इसी मामले में विक्की को गिरफ्तार किया गया था. दोनों ने बताया था कि इन लोगों को चेन झपटने के लिए बाइक सिम्मी ने ही दिया था. पुलिस जब सिम्मी को तलाशना शुरु की तब पता चला कि शाहरुख की गिरफ्तारी होते ही सिम्मी झारखंड फरार हो गया है.

Trending Video

Exit mobile version