Bihar Police Recruitment 2020: पुलिस बहाली में आवेदन के लिए बढ़ी तारीख, जानें पूरी जानकारी

Bihar Police Forest Guard Recruitment 2020, Bihar Police Recruitment 2020: पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनरक्षी (फोरेस्ट गार्ड) बनने के लिए युवा नौ सितंबर तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2020 6:49 AM

Police Forest Guard Recruitment 2020, Bihar Police Recruitment 2020: पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनरक्षी (फोरेस्ट गार्ड) बनने के लिए युवा नौ सितंबर तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती ) द्वारा अब तक जितनी भी बहाली की हैं उसमें आवेदन के लिये समान्यत: तीस दिन का ही समय दिया गया है. कोरोना के कारण इस बार यह परंपरा टूट गयी है. वनरक्षी के 484 पदों पर होने जा रही बहाली में 15 दिनों का अतिरिक्त समय दिया गया है.

आवेदन के लिए सभी को 45 दिन मिल रहे हैं. ऐसा पहली बार हुआ है. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती ) का मानना है कि वनरक्षी के 484 पदों के लिए छह से सात लाख युवा आवेदन करेंगे. इस समय कोरोना महामारी तेजी से पैर पसार रही है. हर कोई साधन संपन्न नहीं है. ऐसे में आवेदन के लिए युवा साइबर सेंटर आदि पर जायेंगे. आवेदन की समय -सीमा कम होगी, तो इन सेंटरों पर भीड़ अधिक रहेगी. इससे संक्रमण और फैल सकता है. यही कारण है कि आवेदन की तिथि 21 जुलाई से नौ सितंबर की गयी है.

इससे पहले वनरक्षी के पदों पर जनवरी 19 में 902 पदों पर बहाली हुई थी. केंद्रीय चयन पर्षद के ओएसडी कमल कांत प्रसाद ने बताया कि 484 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है. इस बार आवेदन के लिये 45 दिनों का समय दिया गया है़ राज्य में कोरोना की स्थित की समीक्षा की जा रही है. हालात परीक्षा के अनुकूल होते ही जल्दी से जल्दी परीक्षा की तिथि घोषित की जायेगी.

इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन

सामान्य/OBC/EWS वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 450 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 112 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा.

आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें….

– ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 21 जुलाई 2020

– ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 04 सितंबर 2020

– आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 04 सितंबर 2020

आवेदन व भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट-csbc.bih.nic.in से ली जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version