सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा: एक लाख से अधिक आवेदकों का 9 दिसंबर से 10 मार्च तक होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा

सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा-अभ्यर्थी को हर स्पर्धा के लिए निर्धारित मानक में सफल होना होगा. अन्यथा वे प्रतियोगिता से बाहर हो जायेंगे. दौड़ स्पर्धा में मानवीय हस्तक्षेप की गुंजाइश बिलकुल कम होगी.

By RajeshKumar Ojha | November 21, 2024 8:15 PM

सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा बिहार पुलिस में सिपाही के 21,391 पदों पर भर्ती के लिए चयनित 1,07,079 अभ्यर्थियों के दूसरे चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा व दस्तावेज जांच 09 दिसंबर 2024 से 10 मार्च 2025 तक चलेगी. यह परीक्षा राजधानी पटना के शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाइ स्कूल) गर्दनीबाग में आयोजित होगी. केंद्रीय चयन पर्षद ने कार्यक्रम की विस्तृत सूचना और अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड अपने आधिकारिक वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in पर उपलब्ध करा दी है, जिसे डाउनलोड किया जा सकता है.

दस्तावेज सत्यापन को अलग से समय नहीं

बिहार पुलिस के एडीजी सह पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि परीक्षा के दिन ही अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य भी किया जायेगा. किसी हालत में इसके लिए अलग से समय नहीं दिया जायेगा. परीक्षा की तिथि व समय की जानकारी अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड पर उपलब्ध रहेगी. उन्होंने बताया कि पहले पुरुष अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी, उसके बाद महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा प्रारंभ की जायेगी.

हर दिन 1600 पुरुष अभ्यर्थियों या 1400 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया जायेगा. अध्यक्ष ने कहा कि अभ्यर्थियों को शारीरिक-मानसिक रूप से स्वस्थ होने, गर्भवती न होने तथा इनके द्वारा किसी भी प्रकार के उत्तेजक, मादक या प्रतिबंधित दवाओं का सेवन न करने का घोषणा पत्र भी देना होगा.

हर स्पर्धा में पास होना अनिवार्य, किसी एक में असफल हुए तो फेल

पर्षद के अध्यक्ष ने बताया कि पुरुषों की ऊंचाई एवं सीना की माप तथा महिलाओं के ऊंचाई एवं वजन की माप की जायेगी. निर्धारित अर्हता में सफल होने पर उनको तीन स्पर्धाओं दौड़, गोला फेंक और ऊंची कूद की परीक्षाओं में भाग लेना होगा.

अभ्यर्थी को हर स्पर्धा के लिए निर्धारित मानक में सफल होना होगा. अन्यथा वे प्रतियोगिता से बाहर हो जायेंगे. दौड़ स्पर्धा में मानवीय हस्तक्षेप की गुंजाइश बिलकुल कम होगी. दौड़ की कार्यवाही एवं समय का आकलन कंप्यूटरीकृत पद्धति से अभ्यर्थियों के पैरों पर लगायी गई चिप एवं सेंसर के माध्यम से किया जायेगा.

परीक्षा के दिन उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर ही निर्णय

अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षा एवं सत्यापन के दिन उपलब्ध कराये गये दस्तावेजों के आधार पर ही निर्णय लिया जायेगा. इसके लिए अलग से समय नहीं दिया जायेगा और न ही समय विस्तार किया जायेगा. अभ्यर्थी उसी अनुसार सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होंगे. उन्होंने बताया कि सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों की कोटि आदि के आधार पर जिन मूल दस्तावेजों की आवश्यकता है, उसका विवरण सूचना में प्रकाशित किया गया है.

उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को आगाह करते हुए कहा कि पर्षद द्वारा उनसे मात्र वेबसाइट में प्रकाशित सूचना के माध्यम से ही संवाद किया जायेगा, इसके अतिरिक्त उनसे व्यक्तिगत संवाद पर्षद द्वारा नहीं किया जायेगा. यदि किसी व्यक्ति को पर्षद के प्रतिनिधि के रूप में कोई दूरभाष पर संपर्क करे तो इसके संबंध में तत्काल अपने नजदीकी थाना थाना को सूचना दें.

Also readBihta Airport: बिहटा एयरपोर्ट के रनवे विस्तार में क्यों फंसा है पेंच, पूरब और पश्चिम का जानें क्या है विवाद

Exit mobile version