बिहार में रिटायर पुलिस अधिकारियों को भी सरकार निगरानी के काम में लगाने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि राज्य में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से बनाए गए इन्वेस्टिगेशन मानीटरिंग सेल में जल्द ही रिटायर पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी. इसको लेकर विभाग ने पत्र भी जारी कर दिया है.
गृह विभाग की ओर से अपर मुख्य सचिव ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि इन्वेस्टिगेशन मॉनिटरिंग सेल के रिक्त पदों पर सेवानिवृत्त अवर निरीक्षक एवं अवर निरीक्षक स्तर के सहायक पदाधिकारी का फिर से नियु्क्ति की जाए.
साथ ही पदाधिकारियों, सहायकों एवं अन्य कर्मियों की सीधी नियुक्ति या पदस्थापन होने तक रिक्त पदों पर सेवानिवृत्त पदाधिकारियों एवं सहायकों के रखने की व्यवस्था कर इसकी विवरणी बनाने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग को अधियाचना के लिए भेजी जाए.
बताते चलें कि बिहार सरकार ने जून में कैबिनेट से एक प्रस्ताव पास किया था, जिसमें कहा गया था कि पुलिस अनुसंधान के मॉनिटरिंग का काम किया जाएगा. इसके लिए इन्वेसटिगेशन मॉनिटरिंग सेल बनाया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस विभाग में अभी शुरूआती स्तर पर 69 अफसरों को नियुक्त किया जाएगा.
इधर, खबर आ रही है कि पिछले तीन साल से एक ही थाने में थानेदारी करने वाले व एसअाई के तबादले की सूची लगभाग बनकर तैयार है. ऐसे करीब 60 एसआई व थानेदार हैं जाे पिछले तीन से एक ही थाने में जमें है उनका जल्द ही तबादला होगा. पटना पुलिस मुख्यालय काे अभी गृह विभाग से इस तरह का अादेश नहीं अाया है पर तबादले की सूची फाइनल है. एसएसपी ने बताया कि गृह विभाग से तबादले का अादेश नहीं अया है. वैसे जिले में करीब 60 दाराेगा हैं जाे तीन साल से एक थाने में हैं.
Posted By : Avinish Kumar Mishra