बिहार में 104 पुलिसकर्मियों का रोका गया वेतन, लटका रखे हैं 990 मामलों की जांच

Bihar police: स्वर्ण प्रभात की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि जिले में बड़ी संख्या में केस लंबित होने की वजह तबादला होने के बाद भी केस का प्रभार न सौंपना भी है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर लंबित मामलों का निपटारा नहीं किया जाएगा तो अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

By Ashish Jha | January 22, 2025 1:25 PM

Bihar police: पटना. बिहार पुलिस ने तबादले के बाद भी अपने रिलीवर को केस फाइल नहीं सौंपने वाले 104 पुलिसकर्मियों का वेतन रोक दिया है. इसके कारण 990 मामलों की जांच में बाधा आ रही है. पूर्वी चंपारण के जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने लंबित मामलों की समीक्षा बैठक के दौरान पाया कि 104 पुलिसकर्मियों ने अपने स्थानांतरण के बाद भी अपने रिलीवर को केस फाइल नहीं सौंपी है. इससे विभिन्न थानों में दर्ज कुल 990 मामलों की जांच प्रभावित हुई है. इस लापरवाही के कारण आरोपित सभी पुलिसकर्मियों के वेतन रोक दिए गए हैं.

24 घंटे के भीतर सौंपे केस फाइल

एसपी ने जारी पत्र में सख्त निर्देश देते हुए सभी अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर संबंधित पुलिसकर्मियों को केस फाइल सौंपने के लिए कहा है. जिला पुलिस के सूत्रों ने बताया कि ऐसा पाया गया कि 990 मामलों में जांच अधर में लटकी हुई है, क्योंकि तत्कालीन 104 जांच अधिकारियों का स्थानांतरण हो गया और उन्होंने अपने रिलीवर को फाइलें नहीं सौंपी. इससे पहले गोपालगंज जिले में 53 से अधिक पुलिस अधिकारियों पर उनके स्थानांतरण के बाद भी केस फाइल अपने रिलीवर को नहीं सौंपने के लिए केस दर्ज किए गए थे.

सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी

मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि इन पुलिसकर्मियों पर 990 केस लंबित हैं. कई अधिकारियों ने एक दर्जन से अधिक मामलों का प्रभार संबंधित थाने में पदस्थापित अधिकारियों को नहीं सौंपा है. पुलिस अधीक्षक ने सभी अनुसंधानकर्त्ताओं को 24 घंटे के अंदर केस का प्रभार देने और लंबित मामलों का निपटारा करने का निर्देश दिया है.

Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर

Next Article

Exit mobile version