21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Police Bharti: सिपाही बहाली में 30 फीसदी से कम अंक वाले होंगे फेल, जानें कब आएगा रिजल्ट

Bihar Police Bharti: अगस्त में बिहार पुलिस में 21391 पदों पर सिपाही भर्ती के लिए हुई परीक्षा का परिणाम इसी महीने जारी हो सकता है. इसके बाद दिसंबर में दूसरे चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी.

Bihar Police Bharti: बिहार पुलिस में 21391 सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के परिणाम का अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार है. इसका रिजल्ट इस माह के अंत तक आने की उम्मीद है. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) कुल पद के विज्ञापित रिक्तियों के आरक्षण कोटि के अनुसार पांच गुना अभ्यर्थियों का परिणाम तैयार करने में जुटा है.

30 प्रतिशत से कम अंक वाले होंगे असफल

सिपाही भर्ती परीक्षा का योजन अगस्त 2024 में छह चरणों में किया गया था. इस परीक्षा में कुल 18 लाख आवेदकों के मुकाबले करीब 12.5 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. इस लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी दूसरे चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए खुद ब खुद असफल घोषित होंगे. मेधा सूची के आधार पर सफल अभ्यर्थियों का चयन होगा.

रिजल्ट के बाद शुरू होगी दूसरे चरण की तैयारी

जानकारी के मुताबिक अक्टूबर माह के अंत तक रिजल्ट प्रकाशित हो सकता है. इसके बाद दूसरे चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारियां शुरू हो जायेंगी. इसके लिए चयनित अभ्यर्थियों को कम से कम एक माह का समय मिलेगा. शारीरिक दक्षता परीक्षा दिसंबर माह में राजधानी पटना के केंद्रों पर ली जा सकती है.

इसे भी पढ़ें: भ्रांतियां दूर करने के लिए बिजली कंपनी चलायेगी अभियान

अर्हताएं पूरी नहीं करने वाले अभ्यर्थी घोषित होंगे अयोग्य

दूसरे चरण में होने वाली तीन स्पर्धाओं दौड़, ऊंची कूद तथा गोला फेंक में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त कुल अंक के आधार पर संयुक्त मेधा सूची तैयार होगी, जिसके आधार पर अंतिम परिणाम घोषित होगा. हालांकि शारीरिक दक्षता के न्यूनतम निर्धारित मापदंड में कोई छूट नहीं मिलेगी. ऊंचाई, सीना और वजन के लिए कोई अंक नहीं मिलेगा, लेकिन अर्हताएं पूरी नहीं करने वाले अभ्यर्थी अयोग्य घोषित कर दिये जायेंगे.

इसे भी पढ़ें: पूजा में 292 मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की होगी तैनाती

Bihar Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें