Loading election data...

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा के 64 पदों का जारी किया रिजल्ट, 23 महिलाएं सफल

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने आज रिजल्ट जारी कर दिया. सामान्य वर्ग के पुरुष के लिए कट ऑफ 162.6, जबकि महिलाओं के लिए 152 अंक रहा. इडब्लूएस में पुरुष का कट ऑफ 156 व महिला का 145.4 रहा

By RajeshKumar Ojha | July 22, 2024 8:43 PM

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने मद्य निषेध विभाग में दारोगा के 63 और निगरानी विभाग में एक पदों पर हो रही बहाली का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा में 41 पदों पर पुरुष और 23 पदों पर महिला अभ्यर्थी चयनित हुई हैं.

आयोग ने विज्ञापन की तिथि से लगभग नौ महीने से भी कम के रिकॉर्ड समय में भर्ती प्रक्रिया संपन्न की है. सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए संबंधित नियुक्ति प्राधिकार को अनुशंसा कर दी गयी है. जारी परीक्षा परिणाम के मुताबिक सामान्य वर्ग में 18 पुरुष व नौ महिला सहित 27, इडब्लूएस में चार पुरुष व दो महिला सहित छह, एससी में छह पुरुष व चार महिला समेत 10, ओबीसी में आठ पुरुष व चार महिला सहित 12, जबकि पिछड़ा वर्ग में पांच पुरुष व दो महिला सहित सात अभ्यर्थियों का अंतिम चयन हुआ है. एक सीट अलग से पिछड़ा वर्ग की महिला को दी गयी है.

सामान्य वर्ग के पुरुष के लिए कट ऑफ 162.6, जबकि महिलाओं के लिए 152 अंक रहा. इडब्लूएस में पुरुष का कट ऑफ 156 व महिला का 145.4 रहा. एससी में पुरुष का कट ऑफ 139.2 , जबकि महिला का 118.8 रहा. ओबीसी में पुरुष का कट ऑफ 156.2 व महिला का 145 रहा. पिछड़ा वर्ग में पुरुष का कट ऑफ 160.4 और महिला का कट ऑफ 149.4 रहा.

Exit mobile version