29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बिहार में IPS और DSP का तबादला, इन पुलिस अफसरों का निकला ट्रांसफर ऑर्डर…

Bihar News: बिहार में IPS और DSP के ट्रांसफर किए गए हैं. दिवाली के दिन पुलिस अफसरों के तबादले किए गए. देखिए पूरी लिस्ट... कहां किस अधिकारी को भेजा गया.

Bihar News: बिहार में दिवाली के दिन कई पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. गृह विभाग ने इससे जुड़ी अधिसूचना जारी की है. इनमें भारतीय पुलिस सेवा के दो और बिहार पुलिस सेवा के 7 पुलिस अधिकारी शामिल हैं. इनमें कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. पटना, पूर्णिया समेत कई अन्य जिलों में ये फेरबदल किए गए हैं. डीएसपी यातायात, सारण को सारण में ही पुलिस उपाध्यक्ष (मुख्यालय) का भी अतिरिक्त प्रभार मिला है.

दो IPS अफसरों के तबादले किए गए…

बिहार कैडर में अपनी सेवा दे रहे भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के दो अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. मुजफ्फरपुर नगर में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात IPS भानू प्रताप सिंह का ट्रांसफर किया गया और अब उन्हें पटना के दानापुर बुलाया गया है जहां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी -1 के रूप में अपनी सेवा देंगे. भानू प्रताप सिंह 2021 बैच के आइपीएस हैं. वहीं दानापुर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 के पद पर सेवा दे रहीं आइपीएस दीक्षा को अब सहायक पुलिस अधीक्षक, अपराध अनुसंधान विभाग, पटना के रूप में भेजा गया है.

ALSO READ: यूपी से खरीद कर बिहार में बेचता था हथियार, इंटर स्टेट गैंग के दो आर्म्स स्मगलर गिरफ्तार

बिहार पुलिस सेवा के 7 पदाधिकारियों के लिए भी आदेश

बिहार पुलिस सेवा के 7 पदाधिकारियों की सेवा में भी फेरबदल किए गए. किसी का तबादला हुआ तो किसी को अतिरिक्त प्रभार भी मिला है. सारण में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात राकेश कुमार को अब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेखपुरा बनाया गया है. 1 नवंबर से वो अपनी सेवा नये आदेश के तहत देंगे. वहीं नवादा सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 अनोज कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा पटना बनाया गया है.

पूर्णिया और नवादा के भी पुलिस पदाधिकारियों का तबादला

हुलाश कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी, पूर्णिया के पद पर तैनात थे. अब उनका तबादला नवादा कर दिया गया जहां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 के रूप में अपनी वो सेवा देंगे. जबकि मोतिहारी में पकड़ीदयाल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार का ट्रांसफर अब पूर्णिया किया गया है. हुलाश कुमार की जगह अब वो लेंगे और बनमनखी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद को ज्वाइन करेंगे.

अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया…

सारण की यातायात पुलिस उपाधीक्षक यानी ट्रैफिक डीएसपी बसंती टुड्डु को अब पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सारण की भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. जबकि मोतिहारी की पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) कुमारी दुर्गा शक्ति को मोतिहारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पकड़ीदयाल का भी अतिरिक्त प्रभार मिला है.

मुजफ्फरपुर की साइबर डीएसपी को भी मिला अतिरिक्त प्रभार

मुजफ्फरपुर की पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम) सीमा देवी की भी जिम्मेवारी में फेरबदल हुआ है. उन्हें अब पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम ) मुजफ्फरपुर के साथ-साथ अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी-1, मुजफ्फरपुर नगर का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.सरकार के अगले आदेश तक ये सभी पदाधिकारी इन पदों पर अपनी सेवा देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें