23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार का वांटेड अजय गया में गिरफ्तार, कई थानों की पुलिस को तलाश

Bihar Police: अपराधी मिपुंजय के खिलाफ रोहतास, कैमूर एवं गया जिला के विभिन्न थानों में डकैती, आर्म्स एक्ट समेत अन्य कई संगीन जुर्म में मामले दर्ज हैं.

Bihar Police: पटना. एसटीएफ की टीम ने गया में एक ज्वेलरी की दुकान को लूटने की साजिश रचते तीन अपराधियों को गुरुवार को हथियार के साथ दबोच लिया. इसमें शामिल मुंगेर के कासिम बाजार के बिंधवारा निवासी शातिर अजय भी शामिल है, जो मुजफ्फरपुर में भी लूटकांड में वांटेड बताया जा रहा है. अपराधियों को गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी कर के गिरफ्तार किया गया. सबसे पूछताछ की जा रही है. अपराधी मिपुंजय के खिलाफ रोहतास, कैमूर एवं गया जिला के विभिन्न थानों में डकैती, आर्म्स एक्ट समेत अन्य कई संगीन जुर्म में मामले दर्ज हैं.

मकान में छिपकर बना रहे थे योजना

जांच में पता चला कि गया के रानीगंज के प्रेम ज्वेलर्स को लूटने की साजिश एक मकान में छिपकर बना रहे थे. इस दौरान एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, उसमें औरंगाबाद जिले के देव थाने के बांसडीह गुड़गैया के रहनेवाले मिपुंजय कुमार सिंह उर्फ सन्नी सिंह, गया मेंइस्कान मंदिर के पास का रहनेवाला (मूल निवासी मुंगेर के कासिम बाजार थाना के बिंघवारा गांव का) अजय सिंह उर्फ सोनू और गया के कोतवाली थाने के नई गोदाम इलाके का रहनेवाला प्रकाश कुमार शामिल है.

कई थानों में दर्ज हैं आपराधिक मामले

अपराधी अजय पर गया, मुजफ्फरपुर, मुंगेर जिला के विभिन्न थानों में लूट एवं डकैती समेत अन्य कई कांड दर्ज हैं. प्रकाश के खिलाफ गया के विभिन्न थानों में डकैती की कई वारदातें दर्ज हैं. इसके अलावा एसटीएफ ने समस्तीपुर के कुख्यात अपराधी राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर को अवैध हथियार के साथ जिले के टाऊन थाना क्षेत्र में छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 1 देसी पिस्टल, 2 कारतूस और लूटे गए कई आभूषण बरामद किए गए हैं. इसके खिलाफ वैशाली, समस्तीपुर और कटिहार जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती और आर्म्सएक्ट समेत अन्य कई संगीन मामले दर्ज हैं.

Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें