बिहार पुलिस को मिलेंगी 500 नयी गाड़ियां, 85 करोड़ मंजूर

बिहार पुलिस के बेड़े में जल्द ही करीब 500 नयी गाड़ियां आयेंगी. गृह विभाग ने इसके लिए करीब 85 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 1:08 AM
an image

संवाददाता, पटना बिहार पुलिस के बेड़े में जल्द ही करीब 500 नयी गाड़ियां आयेंगी. गृह विभाग ने इसके लिए करीब 85 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. दरअसल, बिहार पुलिस की विभिन्न इकाइयों में बड़ी संख्या में पुराने वाहनों को बदलने की प्रक्रिया चल रही है. इन्हीं जर्जर वाहनों के रद्दीकरण के विरुद्ध नये वाहनों की खरीद की जा रही है. विभागीय जानकारी के अनुसार नये वाहनों में सर्वाधिक 277 चारपहिया वाहनों की खरीद की जायेगी. इसमें 14 लाख प्रति वाहन की दर से 36 करोड़ 26 लाख की लागत से 259 जबकि 16 लाख प्रति वाहन की दर से दो करोड़ 88 लाख की लागत से 18 चारपहिया वाहन खरीदे जायेंगे. वहीं, 17.75 करोड़ की लागत से 71 मिनी बसें और नौ करोड़ की लागत से 30 बड़ी बसें खरीदी जायेंगी. पुलिस के वरीय अधिकारियों के लिए भी इनोवा क्रिस्टा-9 की खरीद की जायेगी. बिहार पुलिस को 21 इनोवा क्रिस्टा वाहन मिलेंगे, जिसकी कुल लागत पांच करोड़ 25 लाख आयेगी. इसके अलावा 12 कैदी वाहन, 11 वज्र वाहन और 29 मोटरसाइकिल की भी खरीद की जायेगी. करीब 85 लाख की लागत से एक वाटर कैनन भी खरीद जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version