Bihar News: बिहार में सरकार बनने के सात महीने बाद अब नीतीश सरकार निगम-मंडल में नियुक्ति की तैयारी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि 15 जुलाई तक बिहार में निगम और बोर्ड के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की जा सकती है. बिहार में राजनीतिक हलचल की वजह से मलाईदार पदों को बांटने की बात सामने आ रही है.
न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार ने निगम और मंडल में रिक्त करीब तीन दर्जन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर सकती है. सरकार के द्वारा 15 जुलाई तक इन पदों पर नियुक्ति की जा सकती है. बिहार में 2015 से निगम-मंडल के कई पद खाली है.
बताया जा रहा है कि निगम-मंडल के पदों को जेडीयू और बीजेपी के बीच बराबर-बराबर हिस्सेदारी में बांटा जाएगा. वहीं जेडीयू अपने कोटे से जीतन राम मांझी की पार्टी हम को सीटें दे सकती हैं, जबकि बीजेपी अपने हिस्से से मुकेश सहनी की पार्टी को सीट देंगी.
राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा की मानें तो राजनीतिक नियुक्ति की सबसे बड़ी वजह नेताओं को एडजस्टमेंट करने की है. तेजस्वी यादव के सरकार गिरने के दावे के बाद नीतीश सरकार एनडीए के सभी दलों को एकजुट करने में जुट गई है. इसी कड़ी में राजनीतिक दलों को निगम और बोर्ड में जगह दी जाएगी.
बताते चलें कि राज्य में निगम और बोर्ड के अध्यक्ष का पावर राज्य मंत्री के स्तर का होता है. बताया जा रहा है कि जिन नेताओं को मंत्रिमंडल में एडजस्ट नहीं किया गया है, उनके परिजनों को निगम-मंडल में नियुक्ति दी जाएगी
Posted by : Avinish Kumar Mishra