17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेडीयू पर चिराग के तेवर कड़े पर लोजपा सांसद ने सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात, गरमायी सूबे की राजनीति

बिहार के सियासी गलियारे में एक बार फिर हलचल तेज हो गयी है.बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान शुरू हुई लोजपा और जदयू के बीच की खटास के बीच अब लोजपा सांसद चंदन कुमार ने रविवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. जिसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. चंदन सिंह लोजपा के कद्दावर नेता पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के भाई हैं.

बिहार के सियासी गलियारे में एक बार फिर हलचल तेज हो गयी है.बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान शुरू हुई लोजपा और जदयू के बीच की खटास के बीच अब लोजपा सांसद चंदन कुमार ने रविवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. जिसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. चंदन सिंह लोजपा के कद्दावर नेता पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के भाई हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नवादा के लोजपा सांसद चंदन कुमार ने रविवार की शाम पटना के एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पर जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वो सीएम नीतीश कुमार को गुलदस्ता देते दिख रहे हैं. तस्वीर बाहर आते ही सियासी कयासों का दौर चालू हो गया.

सीएम नीतीश से मुलाकात के क्या मायने हैं?इस सवाल के जवाब में सांसद ने इसे किसी भी सियासी चश्मे से बाहर निकलकर देखने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह मुलाकात राजनीति से इतर थी और उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र यानी नवादा के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जाने की जरूरत नहीं है.

Also Read: BSSC Inter Level Exam: 2014 में लिया आवेदन अब 7 साल बाद जारी होगा रिजल्ट, BSSC इंटर स्तरीय परीक्षा पर तेजस्वी ने सरकार को घेरा

बता दें कि हाल में ही बिहार में जीते लोजपा के एकमात्र विधायक ने भी जदयू नेता अशोक चौधरी से मूलाकात की थी.अब सासद के मुलाकात के बाद लोगों के बीच सियासी खिचड़ी पकनी शुरू हो गयी है. गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में लोजपा ने खुलकर जदयू का विरोध किया था और जदयू के सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. वहीं लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश पर जमकर हमला भी बोला था.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें