बिहार के सियासी गलियारे में एक बार फिर हलचल तेज हो गयी है.बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान शुरू हुई लोजपा और जदयू के बीच की खटास के बीच अब लोजपा सांसद चंदन कुमार ने रविवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. जिसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. चंदन सिंह लोजपा के कद्दावर नेता पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के भाई हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नवादा के लोजपा सांसद चंदन कुमार ने रविवार की शाम पटना के एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पर जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वो सीएम नीतीश कुमार को गुलदस्ता देते दिख रहे हैं. तस्वीर बाहर आते ही सियासी कयासों का दौर चालू हो गया.
सीएम नीतीश से मुलाकात के क्या मायने हैं?इस सवाल के जवाब में सांसद ने इसे किसी भी सियासी चश्मे से बाहर निकलकर देखने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह मुलाकात राजनीति से इतर थी और उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र यानी नवादा के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जाने की जरूरत नहीं है.
बता दें कि हाल में ही बिहार में जीते लोजपा के एकमात्र विधायक ने भी जदयू नेता अशोक चौधरी से मूलाकात की थी.अब सासद के मुलाकात के बाद लोगों के बीच सियासी खिचड़ी पकनी शुरू हो गयी है. गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में लोजपा ने खुलकर जदयू का विरोध किया था और जदयू के सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. वहीं लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश पर जमकर हमला भी बोला था.
Posted By: Thakur Shaktilochan