नवरात्र पर बिहार की राजनीति भी भक्ति रस से सराबोर दिख रही है. विभिन्न दलों के कई बड़े नेता अपने-अपने तरीके से मां दुर्गे की उपासना में लीन हैं. किन्हीं ने उपवास कर घर में कलश स्थापना कर रखी है तो कोई पंडाल दर पंडाल घूम कर मां का आशीर्वाद लेने का मौका नहीं छोड़ रहे.
-
महा अष्टमी के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मां शीतला देवी, बड़ी पटन देवी और छोटी पटन देवी मंदिरों में पूजा कर राज्य में सुख एवं समृद्धि की कामना की.
-
वहीं, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने आवासीय परिसर स्थित मंदिर में प्रार्थना कर प्रदेश में सुख-समृद्धि, शांति एवं खुशहाली की कामना की.
-
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा नौ दिनों का उपवास रखा है. इस कड़ी साधना के बीच वे अपने सामाजिक दायित्वों को निभाते हुए क्षेत्र भ्रमण में भी जुटे हैं.
-
वरिष्ठ जदयू नेता और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी हमेशा की तरह आवास पर कलश स्थापना कर माता की आराधना में लीन हैं.
-
पटना साहिब के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद लगातार अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के पूजा पंडालों में घूम रहे हैं. सोमवार को भी उन्होंने पटना शहरी क्षेत्र के कुम्हरार, कंकड़बाग, हनुमान नगर, मलाही पकड़ी सहित पूजा पंडालों का भ्रमण किया.
-
नेता विरोध दल सम्राट चौधरी ने श्रीकृष्णापुरी सहित अन्य पंडालों में घूम कर मां का आशीर्वाद लिया.
-
रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रिंस राज ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी पटन देवी, छोटी पटन देवी, शीतला मंदिर, भिखना पहाड़ी, डाक बंगला चौराहा सहित कई पंडालों में पूजा अर्चना कर देशवासियों के साथ-साथ प्रदेश के सुख शांति व अमन चैन की कामना की.
-
भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने बख्तियारपुर के जगदंबा स्थान, फतुहा के महारानी चौक सहित पटना के विभिन्न इलाकों में पूजा पंडालों का भ्रमण कर माता रानी से आशीर्वाद लिया .