Bihar Politics बिहार विधान परिषद के 11 सदस्यों के लिये हुये द्विवार्षिक चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत जदयू, भाजपा, हम के साथ-साथ राजद और माले के सभी उम्मीदवार विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गये. गुरुवार को सभी 11 प्रत्याशियों की जीत की औपचारिक घोषणा की गयी. नामांकन वापसी की समय सीमा खत्म होते ही ये सभी उम्मीदवारों की जीत का ऐलान किया गया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चौथी बार लगातार विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित हुए. जबकि विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी और भाजपा के मंगल पांडेय तीसरी बार विधान पार्षद सदस्य निर्वाचित हुए. राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी, हम के संतोष सुमन और जदयू के खालिद अनवर दूसरी बार तथा बाकी भाजपा की अनामिका सिंह एवं लालमोहन गुप्ता,राजद की उर्मिला ठाकुर और फैसल अली तथा भाकपा माले की शशि यादव पहली बार विधान परिषद की सदस्य बनीं हैं.
द्वि वार्षिक चुनाव के लिए जदयू के खालिद अनवर व हम के संतोष सुमन ने पांच मार्च को जबकि राबड़ी देवी समेत अन्य प्रत्याशियों ने 11 मार्च को नामांकन किया था. 14 मार्च नाम वापसी की अंतिम तिथि थी.विधानसभा सचिव राजकुमार ने जदयू उम्मीदवार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा खालिद अनवर और भाजपा के मंगल पांडे, अनामिका सिंह व लालमोहन गुप्ता, हम के संतोष सुमन के साथ-साथ राजद के राबड़ी देवी,अब्दुल बारी सिद्दिकी,डॉ. उर्मिला ठाकुर, फैजल अली व माले के शशि यादव के विधान परिषद के लिए चुने जाने की घोषणा की.
विधानसभा सचिव राजकुमार राय ने सबको जीत का प्रमाण पत्र दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को खुद निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे और जीत का प्रमाणपत्र भी खुद ही ग्रहण किया. जबकि, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की ओर से उनके दूत भोला यादव ने प्रमाण पत्र लिया.इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी,संजय झा, लेशी सिंह, विधान पार्षद संजय गांधी और जनक सिंह उपस्थित थे.
छह मई के बाद शुरू होगा कार्यकाल
द्विवार्षिक चुनाव में जीते सभी 11 सदस्यों का कार्यकाल छह मई के बाद से शुरू होगा. जिन मौजूदा 11सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है,उनकी अंतिम कार्यवधि छह मई को है.