18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: बिहार में जन सुराज पार्टी की लॉन्चिंग के बाद चढ़ा सियासी पारा, अब राजनीतिक दलों के टारगेट पर प्रशांत किशोर

Bihar Politics: जनसुराज पार्टी की लॉन्चिंग होने के बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. आरजेडी, जेडीयू, बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक सभी राजनीतिक दल जनसुराज पर निशाना साधने में लगा है और इन सभी के टारगेट पर प्रशांत किशोर है.

Bihar Politics: बिहार में आज प्रशांत किशोर ने आधिकारिक तौर पर अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च कर दी. उनकी पार्टी का नाम जन सुराज पार्टी है. प्रशांत किशोर जनसुराज यात्रा के दौरान पूरे बिहार का भ्रमण किया है. अब प्रशांत किशोर जनसुराज के संस्थापक बनकर 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन अपनी राजनीतिक पारी की नई शुरुआत की है. प्रशांत किशोर आज से पूर्ण राजनेता भी बन गए और उनके पास अपनी एक राजनीतिक पार्टी भी हो गई.

बिहार की राजनीति में नई पार्टी की एंट्री

प्रशांत किशोर ने अपने भाषण में कहा कि बिहार के लोगों को दिल्ली की मेहरबानी नहीं चाहिए. यहां के लोग इतना संक्षम बनेंगे कि दूसरे प्रदेश के लोगों की मदद करेंगे. प्रशांत किशोर ने वादा किया कि सरकार में आते ही एक घंटे के अंदर बिहार में विश्वस्तरीय शिक्षा व्यवस्था लागू करेंगे. इसके बाद शराबबंदी को हटाएंगे. बता दें कि प्रशांत किशोर ने यह बात पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में जन सुराज पार्टी के गठन का आयोजित कार्यक्रम में कही. इस कार्यक्रम में राज्यभर से हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे. सभा स्थल पर अनोखा मंच बनाया गया था जिस पर पांच हजार से अधिक लोगों को एक साथ बैठने की व्यवस्था थी.

राजनीतिक दलों के टारगेट पर प्रशांत किशोर

बिहार की राजनीति में नई पार्टी की एंट्री हो गई है. प्रशांत किशोर ने नई पार्टी का नाम जन सुराज रखा है. जनसुराज पार्टी की लॉन्चिंग होने के बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. आरजेडी, जेडीयू, बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक सभी राजनीतिक दल जनसुराज पर निशाना साधने में लगा है और इन सभी के टारगेट पर प्रशांत किशोर है. राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने जनसुराज पार्टी को BJP की B टीम बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने बूते पर सरकार बनाने के लिए हर तरह से नाक रगड़ने का प्रयास कर रही है. वहीं प्रशांत किशोर पर बीजेपी सम्राट चौधरी ने कहा है कि ऐसे दल बनते रहते हैं. बिहार में तो इनके जैसे दो दो सौ पार्टियां है. इसका असर BJP पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बता दें कि प्रशांत किशोर के टारगेट पर सबसे आगे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ही नजर आते हैं.

पोस्टर के द्वारा राजद पर निशाना

पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर एक पोस्टर लगाया गया है. यह पोस्टर जनसुराज पार्टी की तरफ से अपर्णा यादव द्वारा लगाए गए है, इस पोस्टर में लिखा गया है कि ‘जो बहू का नहीं हुआ वो बिहार का क्या होगा. बिहार तो अब जन सुराज का होगा’. इस पोस्टर को सीधे तौर पर राजद पर तंज़ की तरह से जोड़कर देखा जा रहा है. अपर्णा यादव द्वारा लगवाए गए पोस्टर के ज़रिए लोगों को जन सुराज से जुड़ने की अपील की गई है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी टूटने से इसे जोड़ने पर राजद नेता अब्दुल जब्बार ने कहा कि जनसुराज के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. इसलिए ऊल जुलूल चीज़ों से मीडिया का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है.

Also Read: Prashant Kishor Jan Suraaj: कौन हैं मनोज भारती? जो बने हैं जन सुराज के पहले अध्यक्ष

मीसा भारती ने बताया बीजेपी की बी टीम

आरजेडी सांसद मीसा भारती ने प्रशांत किशोर पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर भ्रम फैला रहे हैं. वे बीजेपी की बी टीम हैं. मीसा भारती ने कहा कि प्रशांत किशोर एनडीए को मदद करने के लिए अपनी पार्टी बना रहे हैं. जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में 20 साल में फैक्ट्री नहीं लगा पाए तो भला प्रशांत किशोर लगा पाएंगे?

जानें क्या कही रोहिणी आचार्य…

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि, कौन है प्रशांत किशोर पांडे? पांडे लोगों का काम ही है यादव लोगों को गाली देना तभी तो इनकी दुकान चलेगी. राजनीति में आने के लिए लालू परिवार को गाली देते रहते हैं. खुद को चमकाने के लिए मोदी और नीतीश से मोट पैसा कमाएं है, अब बिहार के लिए कुछ तो करते…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें