Bihar Politics: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद तेजप्रताप ने पकड़ी स्टेरिंग, तेजस्वी का सारथी बनकर दिया संदेश

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म होने के बाद एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली है. जिस गाड़ी में तेजस्वी यादव बैठे उस गाड़ी को तेज प्रताप यादव ने ड्राइव कर सारथी बनने का संदेश दे दिया.

By Radheshyam Kushwaha | January 18, 2025 7:10 PM

Bihar Politics: आज राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना के होटल मौर्या में हुई. इसमें यह भी प्रस्ताव पारित हुए कि तेजस्वी यादव को राजद सुप्रीमो लालू यादव के बराबर का अधिकार दिया जाएगा. इसके बाद अब एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली है. बैठक खत्म होने के बाद यह देखने को मिला कि जैसे ही तेजस्वी यादव अपनी गाड़ी में बैठे तो उनके बड़े भाई तेजप्रताप ने स्टेरिंग की कमान संभाल लिया. यानी तेजस्वी यादव का ड्राइवर तेजप्रताप यादव बन गए. जिस गाड़ी में तेजस्वी यादव बैठे उस गाड़ी को तेज प्रताप यादव ने ड्राइव किया. हालांकि, तेज प्रताप यादव ने पहले भी कह चुके हैं कि वह सारथी कृष्ण हैं और उनके भाई अर्जुन और इस महाभारत की लड़ाई में उनकी जीत होगी.

तेजस्वी का ड्राइवर बनकर दिया संदेश

तेजप्रताप यादव ने कई बार कह चुके हैं कि हम कृष्ण की भूमिका में हैं और तेजस्वी यादव हमारे अर्जुन हैं. हम अर्जुन के रथ के सारथी हैं. उनको गद्दी पर बैठा के ही रहेंगे. तेजप्रताप यादव ऐसा बयान देते रहते हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने और तेजस्वी के रिश्तों के बारे में खुलकर बात करते हुए कहा था कि तेजस्वी यादव से अच्छा रिश्ता है. हमारा रिश्ता कृष्ण और अर्जुन वाला है. हम कृष्ण हैं और अर्जुन को गद्दी पर बैठाएंगे.

तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने की तैयारी

राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने प्रस्ताव पेश किया कि राजद का वर्तमान सांगठनिक सत्र 10 अक्टूबर 2025 को समाप्त होने वाला है. इसी साल सितंबर-अक्तूबर में बिहार विधानसभा चुनाव होना है, इसलिए सांगठनिक सत्र 2025-28 के लिए चुनाव कार्यक्रम को पहले कराया जाए. इस बार अप्रैल में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कराने की तैयारी है, ताकि बिहार विधानसभा चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ा जाए और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाई जाए. संगठनात्मक चुनाव के लिए राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पूर्व मंत्री रामचंद्र पूर्वे को बनाया गया है. सहायक राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन को बनाया गया है. बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ उनकी उनकी पत्नी राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, सांसद मीसा भारती, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, वरीय नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, शिवानंद तिवारी समेत कई वरीय नेता पहुंचे थे.

Also Read: Rahul Gandhi Patna Visit: राहुल गांधी ने संविधान पर RSS को घेरा, बिहार की जातीय गणना को बताया फर्जी

Next Article

Exit mobile version