Bihar Politics: सम्राट चौधरी के अध्यक्ष पद से हटते ही हरि मांझी ने हटाया पुराना पोस्ट, लिखा- पार्टी ने न्याय किया

Bihar Politics: हरि मांझी ने 18 मार्च के एक ट्वीट को डिलीट करने की घोषणा करते हुए लिखा कि आज हमारी पार्टी भाजपा, जो मेरे लिए मेरी मां जैसी है, उसने आज न्याय किया है. अब मैं ये पोस्ट हटा रहा हूं.

By Ashish Jha | July 26, 2024 12:51 PM

Bihar Politics: पटना. बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद से उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के हटाये जाने पर जहां विपक्ष तंज कर रहा है, वहीं भाजपा के अंदर भी पार्टी के इस फैसले का न्याय बताया जा रहा है. डॉक्टर दिलीप जायसवाल के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर भाजपा के पूर्व सांसद हरि मांझी गदगद हैं. हरि मांझी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट किया है कि पार्टी ने आज न्याय किया है. दिलीप जायसवाल की नियुक्ति पर हरि मांझी ने बिना नाम लिए सम्राट चौधरी पर निशाना साधा और कहा कि दिलीप जायसवाल बिहार बीजेपी को नया आयाम देंगे.

भाजपा में रहे हैं और रहेंगे

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही हरि मांझी लगातार सम्राट चौधरी पर हमला बोल रहे हैं. हरि मांझी ने एनडीए को कुशवाहा वोट के नुकसान पर सम्राट चौधरी को लेकर कहा था कि हेलिकॉप्टर से घूमनेवाले लोग अपनी जाति का वोट नहीं दिला पाए, वो कैसे नेता. राजद और जदयू से होते हुए भाजपा में आए सम्राट को लेकर मांझी ने ये भी कहा था कि वो कोई दस पार्टी घूम के भाजपा में नहीं आए है, भाजपा में रहे है और रहेंगे और इसी पार्टी में मरेंगे भी. हरि मांझी ने कहा कि दिलीप जायसवाल बिहार बीजेपी को नया आयाम देंगे, जो भाजपा के शुरू से साथ है, वही भाजपा की जात है.

Also Read: Union Budget 2024: बिहार को सड़क, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और बिजनेस कोरिडोर का तोहफा

पुराना पोस्ट हटाया

मांझी ने शुक्रवार सुबह 18 मार्च के एक ट्वीट को डिलीट करने की घोषणा करते हुए लिखा कि आज हमारी पार्टी भाजपा, जो मेरे लिए मेरी मां जैसी है, उसने आज न्याय किया है. अब मैं ये पोस्ट हटा रहा हूं. मांझी ने उस पोस्ट में सम्राट चौधरी और भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े की खुली शिकायत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग कर लिखा था कि चौधरी और तावड़े मिलने का समय नहीं दे रहे हैं. मांझी ने बताया था कि उन्होंने जब पीएम को मेल किया तो फौरन जवाब और फोन आया.

Next Article

Exit mobile version