Bihar Politics: राज्य सरकार ने शुक्रवार की देर रात जिलास्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन कर दिया. इसकी जिलावार अधिसूचना जारी कर दी गई है. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के नामों से तय किए गए हैं.
20 सूत्री जिलास्तरीय समिति में जिला प्रभारी मंत्री को अध्यक्ष की कुर्सी दी गई है. पटना जिला के प्रभारी मंत्री के नाते उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पटना जिला 20 सूत्री समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं. वहीं आरा कमेटी के अध्यक्ष विजय सिन्हा बनाए गए हैं. पटना जिला 20 सूत्रीय समिति में अध्यक्ष समेत 25 सदस्य बनाए गए हैं. इनमें अशोक कुमार और अभिषेक कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया है.
जिले के सांसद, विधायक, महापौर आदि होंगे पदेन सदस्य
वहीं अशोक चंद्रवंशी, आसिफ कमाल, रमेश ठाकुर, देवेंद्र प्रसाद, देवंति देवी, लालती देवी, पवन कुमार, अनिल रविदास, रामईश्वर मांझी, मो शहीद, धर्मेंद्र कुमार, अरुण कुमार, सीताराम पांडेय, आशुतोष कुमार, मंयक जायसवाल, दीपक कुशवाहा,रूपेश कुमार सिंह,श्याम सुंदर रजक, आशा किरण, रणविजय कुमार, खुर्शीद अहमद एवं अभिषेक सिंह सदस्य बनाए गए हैं. इसमें जिले के सभी लोकसभा और राजसभा सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिला परिषद के अध्यक्ष, नगर निगम के महापौर इसके पदेन सदस्य होंगे.
Mumbai के कॉलेजों में Burqa-Hijab Ban पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सर्कुलर पर रोक