Bihar Politics: पटना. भागलपुर के बिहपुर से भाजपा विधायक ई शैलेंद्र अपने बयान से पलट गये हैं. उन्होंने कहा था कि संविधान, सनातन, मंदिर व मोदी का मुसलमान विरोध करता है. मैं हारना पसंद करूंगा, लेकिन मुस्लिमों का वोट नहीं चाहिए. शैलेंद्र के इस बयान पर घमासान मच गया था. पार्टी के अंदर भी उनके बयान पर चर्चा हुई. पार्टी स्तर पर हुई समीक्षा के बाद विधायक को सफाई देनी पड़ी. विधायक ने कहा, “मैं सिर्फ देश तोड़ने वाले मुसलमानों का विरोध करने की बात कहा था.”उन्होंने कहा कि राजद वाले भाजपा को हिंदू की पार्टी कहते हैं तो हमलोगों को बुरा नहीं लगता है. फिर राजद को मुसलमान की पार्टी कहना गलत कैसे हो गया.
लोगों से संगठित होने की अपील
बयान पर सफाई देते हुए विधायक ने कहा है कि वह सिर्फ देश को तोड़ने वाले मुसलमानों का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “मैं वैसे मुसलमानों का विरोध करता हूं जो कि देश के बारे में नहीं सोचते हैं. मेरे बयानों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया. उन्होंने कहा कि बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के समुचित विकास के लिए भाजपा का लगातार विधायक बनना जरूरी है. जनता के बंटने से विकास बाधित हो जाता है. उन्होंने लोगों से संगठित होकर वोट करने की अपील की.
शैलेंद्र का विवादित बयान
ई शैलेंद्र ने कहा कि उन्होंने पिछले 10 वर्षों में मुसलमानों के लिए सड़क, बिजली, जल निकासी, ट्रांसफार्मर की समस्या दूर की, लेकिन उन्हें मुसलमानों के 10 वोट भी नहीं मिले. मुसलमान 10-12 बच्चे पैदा कर देश की आर्थिक स्थिति कमजोर कर रहे हैं. सीमा पर सैनिकों को कौन मार रहा है. राजद वाले मस्जिद में टोपी पहन कर जाते हैं, लेकिन तिलक-चोटी का विरोध करते हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा है, लेकिन राजद वाले चुप हैं. भाजपा विधायक के इस बयान के बाद राजद कार्यकर्ताओं ने शैलेंद्र का पुतला दहन किया राजद कार्यकर्ताओं ने बिहपुर विधायक ई. शैलेंद्र का पुतला दहन किया. विरोध में सभी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.
Also Read: बिहार के मद्यनिषेद मंत्री रत्नेश सदा सड़क हादसे में जख्मी, 4 गार्ड भी घायल