10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवालियों की भाषा बोल रही भाजपा, तेजस्वी यादव ने बंटेंगे तो कटेंगे को बताया देश तोड़नेवाली की बात

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने कहा है कि यह तो मवालियों की भाषा है. भाजपा के लोग देश को तोड़ने की बात कर रहे हैं. देश के अमन और चैन को खत्म करने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश अगर जुड़ा रहेगा, तभी तरक्की करेगा और महान बनेगा.

Bihar Politics: पटना. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बंटेंगे तो कटेंगे वाले नारे पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि यह तो मवालियों की भाषा है. भाजपा के लोग देश को तोड़ने की बात कर रहे हैं. देश के अमन और चैन को खत्म करने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश अगर जुड़ा रहेगा, तभी तरक्की करेगा और महान बनेगा.

भाजपा के अंदर केवल नफरत

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक इंटरव्यू में बंटेंगे तो कटेंगे के नारे को भाजपा नेताओं की नकारात्मक सोच करार दिया. उन्होंने कहा कि यह जहर फैलानेवाली बात कर रहे हैं. बंटेंगे तो कटेंगे की जगह जुटेंगे या जुड़ेंगे कहना चाहिए. जुटेंगे तभी अमन-चैन रहेगा, देश तरक्की करेगा और महान बनेगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के अंदर सकारात्मक सोच नहीं है. भाजपा नीत एनडीए की सरकार ने हिंदुओं के लिए कुछ नहीं किया. ये लोग पढ़ाई, दवाई, शिक्षा, रोजगार और गरीबी के बारे में बात नहीं करते हैं.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

जंगलराज का आंकलन आंकड़ों से हो

तेजस्वी यादव ने कहा कि तोड़ना, नफरत फैलाना, कटना, बंटना ये सब मवालियों की भाषा है. देश टूटेगा तो सबको नुकसान होगा. बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि जंगलराज की परिभाषा होनी चाहिए. जंगलराज का आकलन आंकड़ों से होता है. आंकड़े यह कह रहे हैं कि मौजूदा सरकार में सबसे ज्यादा बलात्कार, अपहरण, हत्या, बैंक लूट के अपराध हो रहे हैं. पुलिस की जांच सही नहीं हो पाती है, अपराधी नहीं पकड़े जाते हैं. पुलिस अगर अपराधियों को अदालत तक लेकर भी चली जाती है तो उन्हें सजा नहीं दिला पाती है. यह सरकार की विफलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें