Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री और लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सोमवार को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में पार्टी के SC-ST प्रकोष्ठ की तरफ से आयोजित अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा है कि वो अपने सिद्धांत के साथ कभी समझौता नहीं करेंगे. चिराग पासवान ने कहा कि जिस दिन लगेगा कि गठबंधन में मेरे लोगों के साथ अन्याय हो रहा है, या फिर हमलोगों की बात नहीं सुनी जा रही. तो फिर मंत्री पद को भी लात मारने में मुझे देर नहीं लगेगी.
उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने भी अपनी जनता के लिए मंत्री पद को लात मारी थी. चिराग पासवान ने इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से कहा कि आरक्षण के मामले में कोर्ट ने कानून में बदलाव की बात की थी, जिसका विरोध मेरे पिता रामविलास पासवान ने किया था. उस वक्त भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे पिता की बात सुनी थी. उन्होंने बातों को समझ और अगले दिन ही इसे वापस ले लिया था.
पशुपति पारस को कहा, उन्हें लड़ने दीजिए चुनाव
चाचा पशुपति पारस की तरफ से राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि ठीक है उन्हें लड़ने दीजिए सभी सीटों पर चुनाव, कोई दिक्कत नहीं है. इसके आगे उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. रविवार को पशुपति पारस ने कहा था कि अगर विधानसभा चुनाव में RLJP को उचित सम्मान नहीं दिया जाएगा तो राज्य की सभी 243 सीटों पर हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा झारखंड में भी 1 सीट की मांग की है.
Also Read: अब तंबाकू फ्री होगा बिहार, सरकार ने उठाया यह कदम, कैंसर को मिलेगी चुनौती…
28 नवंबर को पटना में विशाल रैली करेंगे चिराग
लोजपा (आर) के स्थापना दिवस पर 28 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में चिराग पासवान विशाल रैली को संबोधित करेंगे. चिराग पासवान ने इसकी घोषणा भी इसी कार्यक्रम में की है. उन्होंने कहा कि झारखंड और बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर यह रैली महत्वपूर्ण है.
पप्पू यादव से पुराने और पारिवारिक संबंध
सोमवार की देर रात चिराग पासवान पूर्णिया पहुंचे. जहां उन्होंने सांसद पप्पू यादव से मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पप्पू यादव के पिता को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद उन्होंने कहा, ‘यह घटना दुःखद है. इस घटना से बेहद मर्माहत हूं.’ केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, ‘सांसद पप्पू यादव के साथ उनके पुराने और पारिवारिक संबंध रहे हैं.
ये वीडियो भी देखें