15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पॉलिटिक्स ने चढ़ाया सियासी पारा,अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले चिराग,मुलाकात के निकाले जा रहे कई मायने

बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम पर इस वक्त सबकी नजर बनी है. इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से केंद्रीय गृह मंत्री के आवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं

Chirag met Amit Shah and JP Nadda : बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच बीजेपी ने लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान को शुक्रवार को भी दिल्ली बुलाया गया था. गुरुवार को चिराग पासवान आनन फानन में पटना से दिल्ली रवाना हुए थे. रविवार की शाम साढ़े पांच बजे एनडीए की होने वाली बैठक से पहले चिराग पासवान शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले. बताते चलें कि सीएम नीतीश कुमार और चिराग के बीच रिश्ता काफी तल्ख है. यही कारण है कि बीजेपी ने चिराग को दिल्ली बुलाया है. वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान और उनकी पार्टी पर सीएम नीतीश कुमार की पार्टी को चुनाव में नुकसान पहुंचाने के आरोप लगे थे. इसके बाद से दोनों के रिश्ते काफी तल्ख हो गए थे. कहा गया था कि चिराग के कारण ही जदयू को महज 45 सीट मिल पाई थी. इसके बाद से चिराग और सीएम नीतीश कुमार के रिश्ते तल्ख होते गए. इतना ही नहीं चिराग पासवान भी लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर रहे हैं. बताते चलें कि चिराग पासवान ने गुरुवार की रात में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि अगला 24 घंटा काफी महत्वपूर्ण है. इधर, बिहार भाजपा के शीर्ष नेता पहले से ही दिल्ली में हैं. कहा जा रहा है कि बिहार के बड़े नेताओं के साथ गुरुवार की रात गृह मंत्री अमित शाह की अहम बैठक हुई थी. करीब डेढ़ घंटे की इस मीटिंग में विनोद तावड़े भी मौजूद थे. हालांकि, बैठक से निकलने के बाद भाजपा के शीर्ष नेताओं ने कहा कि यह सामान्य बैठक थी. लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक हुई.

Also Read: Bihar Political Crisis: बिहार में मची सियासी घमासान के बीच जानिए क्यों चर्चा में हैं जीतन राम मांझी…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें