19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार अचानक दिल्ली के लिए रवाना, पटना में सियासी हलचल हुई तेज

Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार सोमवार को पटना वापस आ जाएंगे. कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार व्यक्तिगत वजहों से दिल्ली गये हैं. एक वजह रूटीन चेकअप भी हो सकती है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है.

Bihar Politics: पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को अचानक पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. दिल्ली में नीतीश कुमार के कई राजनीतिक हस्ती से मुलाकात करने की संभावना है. सीएम के इस दौरा को लेकर बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. सीएम नीतीश कुमार सोमवार को पटना वापस आ जाएंगे. कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार व्यक्तिगत वजहों से दिल्ली गये हैं. एक वजह रूटीन चेकअप भी हो सकती है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है.

पटना में बढ़ी सियासी हलचल

राजनीतिक गलियारों में सीएम नीतीश की दिल्ली यात्रा को लेकर कई कयास भी लगाए जा रहे हैं. शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचे थे. उन्होंने बीजेपी नेताओं संग बैठक की थी. अब इसके एक दिन बाद सीएम नीतीश दिल्ली के लिए अचानक रवाना हो जाते हैं. इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. क्या बिहार में फिर कुछ बड़ा होने वाला है. कुछ लोगों को कहना है नीतीश कुमार कैबिनेट और आयोग की नियुक्ति का मामला सुलझाने दिल्ली गये हैं.

पीएम मोदी से कर सकते हैं मुलाकात

सीएम का अचानक यह दौरा उस वक्त हुआ जब शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर आए थे. उन्होंने बीजेपी और संगठन के नेताओं से मुलाकात की, लेकिन नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई. सीएम नीतीश के दिल्ली दौरे के लेकर यह कहा जा रहा है कि वो दिल्ली में पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. सीनियर लीडर से मुलाकात के इस दौरान सीट शेयरिंग को लेकर भी बातचीत हो सकती है. चर्चा ये भी है कि दिल्ली में झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर भी बात हो सकती है.

शीट शेयरिंग पर हो सकती है बात

दरअसल, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो पहले से दिल्ली में हैं और बीजेपी के साथ सीट बंटवारे पर बात चल रही है. जदयू भी विधानसभा चुनाव लड़ रही है. उपेंद्र कुशवाहा भी पिछले दिन दिल्ली दौरे पर थे. उन्होंने यह कहा था कि बिहार विधानसभा का चुनाव में लोकसभा के आधार पर टिकट का बंटवारा नहीं होगा. विधानसभा के लिए गठबंधन में अलग से फार्मूला बनेगा. कुशवाहा के इस बयान के बाद यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार दिल्ली में शीट शेयरिंग को लेकर बीजेपी सीनियर लीडर से बातचीत कर सकते हैं.

Also Read: Zoo in Bihar: बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

राजद मध्यवर्ती कह रही चुनाव की बात

इन दिनों राजद कई मुद्दों पर नीतीश सरकार को लगातार घेर रही है. साथ ही बिहार में मध्यवर्ती चुनाव की बात कह रही है. राजद का कहना है कि बिहार में अभी तक उपचुनाव की घोषणा नहीं हुई है. साथ ही नीतीश सरकार लगातार आईएएस और आईपीएएस अधिकारियों के तबादले कर रही है. इसे राजद मध्यवर्ती चुनाव के संकेत मान रही है. वहीं, इन दिनों बीजेपी-जेडीयू के बीच अच्छी तालमेल नहीं दिख रही है. कई मुद्दों पर बीजेपी और जेडीयू के बीच मनमुटाव है. कई मुद्दों पर दोनों का स्टैंड भी अलग-अलग दिख रहे हैं. इस बीच, सीएम का यह दिल्ली दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें