Bihar Politics: क्या इस सीट से चुनाव लड़ेंगे सीएम नीतीश के बेटे निशांत? होली के बाद थाम सकते हैं पार्टी का दामन

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश के बेटे के मैदान में उतरने की चर्चा तेज है. बीते एक साल से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन, निशांत के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद चर्चा तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि होली के बाद निशांत पिता की पार्टी ज्वॉइन कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 9, 2025 11:19 AM
an image

Bihar Politics: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने हिस्से की तैयारी में जुट गई हैं. चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार भी हरकत में हैं. इन दिनों वह प्रगति यात्रा कर रहे है, जिसके तहत वह बिहार के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी बीच सीएम नीतीश के बेटे निशांत की जदयू में शामिल होने की चर्चा राजनीतिक गलियारों में तेज हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि होली के बाद निशांत अपने पिता की पार्टी जदयू में शामिल हो सकते हैं. 

इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं निशांत

रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएम नीतीश की उम्र और कार्यकर्ताओं की मांग को देखते हुए निशांत कुमार को भी इस बार के विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारा जा सकता है. संभावना है कि उन्हें उनके पिता नीतीश कुमार के विधानसभा क्षेत्र हरनौत से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है. यदि निशांत कुमार हरनौत से चुनाव लड़ते हैं तो 1985 के बाद यह पहली बार होगा जब इस सीट पर नीतीश कुमार के परिवार का कोई उम्मीदवार चुनावी मैदान में होगा. वर्तमान में हरनौत से जदयू के हरि नारायण सिंह विधायक हैं. बता दें, सीएम नीतीश कुमार 1985 में पहली बार नालंदा के हरनौत से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. हालांकि, निशांत कुमार ने कई बार खुद कहा है कि वो राजनीति में नहीं आएंगे. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पिता को वोट करने की अपील

सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार के जदयू में शामिल होने की चर्चा पिछले साल से ही हो रही है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, कुछ नेता का भी मानना है कि वे सक्रिय राजनीति में आएं. हालांकि, पार्टी के कई बड़े नेता इस बात को नकारते आए हैं. निशांत कुमार हमेशा से राजनीतिक कार्यक्रमों से दूरी बनाते आए हैं. लेकिन, बीते 17 जनवरी को अचानक बख्तियारपुर में हुए स्वतंत्रता सेनानियों के श्रद्धांजलि सभा में निशांत शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपने पिता के समर्थन में बिहार की जनता से वोट करने की अपील की थी. इसके बाद से ही बिहार की राजनीति में हलचल मच गई. कयास लगने शुरू हो गए. इस दौरान उन्होंने अपने पिता के काम की सराहना भी की थी.

ALSO READ: Bihar Crime: लग्जरी कार से 9 लाख का गांजा जब्त, नेपाल से लाकर सप्लाई करने का था प्लान

Exit mobile version