Bihar Politics: जन सुराज में शामिल हुए देवेंद्र प्रसाद यादव, पढ़िए प्रशांत किशोर ने क्या कहा?

Bihar Politics जन सुराज से जुड़ने पर देवेंद्र प्रसाद यादव ने खुशी जाहिर करते हुए तथाकथित समाजवादी नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ नेता माला लोहिया जी को पहनाते हैं और मौका अपने ही बेटे और बेटियों को देते है.

By RajeshKumar Ojha | August 27, 2024 6:11 PM

Bihar Politics जन सुराज अभियान में समाज के सभी वर्गों के लोग लगातार शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में आज प्रशांत किशोर की उपस्थिति में पटना के ज्ञान में आयोजित समाजवादी समागम कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और समाजवादी नेता देवेंद्र प्रसाद यादव जन सुराज से जुड़ गया.

प्रशांत किशोर ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि देवेंद्र बाबू ईमानदार और सच्चे नेता हैं. देवेंद्र बाबू अपने साथियों के साथ जन सुराज के ध्वजवाहक के तौर पर इसे बनाने वाले लोगों में शामिल हो रहे है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम हर ईमानदार व्यक्ति और नेता को जन सुराज से जोड़ रहे है. यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/पत्रकारों-से-बात-करते-प्रशांत-किशोर.mp4

जन सुराज उन सभी व्यक्तियों को शामिल करेगा जो बिहार की मौजूदा व्यवस्था को बदलने के लिए अपना योगदान देना चाहते हैं. आज लाखों लोग जन सुराज से जुड़ रहे हैं, यही जन सुराज की असली ताकत और क्षमता है.

देवेंद्र यादव ने लालू पर कसा तंज

जन सुराज से जुड़ने पर देवेंद्र प्रसाद यादव ने खुशी जाहिर की और प्रशांत किशोर की इस मुहिम में अपने साथियों के साथ शामिल होने के मौके पर पर उन्होंने तथाकथित समाजवादी नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि नेता माला लोहिया जी को पहनाते हैं और मौका अपने ही बेटे और बेटियों को देते है।

हम प्रशांत भाई के साथ जुड़ रहे है क्योंकि वह समाज में समानता की सोच रखते है जो कि समाजवादी विचारधारा से मिलती है. इसलिए प्रशांत जी के साथ जुड़ के हम एक बार फिर से समाजवाद को जिन्दा कर हैं.

ये भी पढ़ें… देवेंद्र यादव आरजेडी और जदयू के बाद अब प्रशांत किशोर के साथ करेंगे अपनी नई पारी की शुरुआत

Next Article

Exit mobile version