बिहार में बढ़ी सियासी हलचल पर बोले गिरिराज ‘बिहार में बनेगी बीजेपी की सरकार..’!

Bihar Politics : बिहार में सियासी ग्रहण लगता दिख रहा है. एकतरफ जहां जदयू की राजद से दूरी बनती दिख रही है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा से जदयू की नजदीकी की खबर चर्चे में है इस बीच भाजपा के फायरब्रांड नेताओं के बयान भी सामने आए हैं.

By Meenakshi Rai | January 27, 2024 5:33 PM

Bihar Politics : बिहार की सियासी हलचल ने मौसम के गिरते पारे के बीच सियासी पारा चढ़ा दिया है. भाजपा नेताओं पर जदयू के प्रवक्ताओं की बयानबाजी भी अब बेहद नरम लहजे में हो रही है. वहीं भाजपा के फायर ब्रांड नेता तक नीतीश कुमार और जदयू को लेकर अब पहले की तरह बयानबाजी नहीं कर रहे. गुरुवार से ही पटना से दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है. इस बीच भाजपा के फायरब्रांड नेताओं के बयान भी सामने आए हैं.

इधर भाजपा के फायर ब्रांड नेता सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वे कार्यकर्ता हैं और उन्हें कुछ मालूम नहीं. बिहार की सियासी हलचल को लेकर समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं आज भी कह रहा हूं कि बिहार की जनता 2024 में देश में भाजपा की सरकार बनाएगी. वहीं 2025 में बिहार में भाजपा की सरकार बनाएगी. कुर्सी की लड़ाई का जिक्र करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार के ऊपर भी बयानबाजी की और जीतन राम मांझी को सीएम बनाने और कुर्सी वापस लेने का जिक्र किया.

इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जब दिल्ली से बैठक करके पटना लौटे तो पत्रकारों के सवालाें का जवाब दिया. बिहार में मचे सियासी उथल पुथल पर किए सवालों से वे बचते नजर आए और कहा कि भाजपा लड़ती रहेगी. वहीं अपनी पगड़ी वाले सौगंध पर उन्होंने कहा कि हमारी बैठक लोकसभा चुनाव को लेकर हो रही है. पगड़ी का जवाब पगड़ी वाले समय पर दिया जाएगा.


Also Read: जदयू ने माना टूट के कगार पर है इंडिया गठबंधन, कांग्रेस पर लगाया नीतीश कुमार को अपमानित करने का आरोप

Next Article

Exit mobile version