Bihar Politics: अशोक चौधरी की कविता पर सियासत तेज, VIP चीफ ने दिया बड़ा बयान

Bihar Politics: बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा एक्स पर एक कविता शेयर करने के बाद राजनीतिक महकमे में खलबली मच गई है. उस कविता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज बताया जा रहा है.

By Anshuman Parashar | September 24, 2024 6:23 PM

Bihar Politics: बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा एक्स पर एक कविता शेयर करने के बाद राजनीतिक महकमे में खलबली मच गई है. उस कविता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज बताया जा रहा है. कविता में बढ़ती उम्र के साथ-साथ कद, मद, इच्छा, क्षमता और भविष्य की बात कही गई. इसको लेकर विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने अशोक चौधरी के बातों का समर्थन किया है.

मुकेश सहनी ने क्या कहा

मुकेश सहनी ने कहा कि ये बात सही है कि हर व्यक्ति की उम्र होती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी लंबे समय से बिहार को चला रहे है. अब उनकी उम्र हो चुकी है. आप देख रहे है की हाल फिलहाल में बहुत सारा ऐसे बयान दे रहे है. जो बाते बिहार और देश के लोगों को अच्छा नहीं लगता है. उम्र होने की वजह से वो बहुत सारी चीजे भूल जाते है। ऐसी बातें भी बोल जाते है, जो नही बोलनी चाहिए.

Also Read: शहर के इन 5 प्रमुख स्थानों पर बनेगा मेट्रो स्टेशन, जानें लेटेस्ट अपडेट

सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश को ये बात

वही मुकेश सहनी ने कहा कि मुझे लगता है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नई पीढ़ी के लोगो को यानी हम जैसे को कमान सौंप देनी चाहिए. उनको हैप्पी एंडिंग करते हुए रिटायरडमेंट ले लेना चाहिए. वही उन्होंने कहा कि हमे जानकारी मिल रही है की उनके पार्टी के नेता भी ये कह रहे है. निश्चित तौर पर एक उम्र के बाद अपने आने वाले पीढ़ी को सत्ता सौंप देना चाहिए. उक्त बातें मुकेश सहनी विकासशील इंसान पार्टी के आईटी सेल पदाधिकारी की बैठक में सह प्रशिक्षण शिविर में कही.

Next Article

Exit mobile version